वाराणसी के निकासी गांव में एक परिवारिक उत्सव के दौरान पवन सिंह और शिल्पी राज के कार्यक्रम के दौरान जम कर चले पत्थर और लाठी डंडे. मामला एक गीत की फरमाइश को लेकर शुरु हुआ. आरोप है कि एक जाति विशेष पर बने गाने की फरमाईश पर बवाल शुरु हुआ. भीड़ से किसी ने जाति विशेष पर बने गाने की फरमाइश की जिसे पनव सिंह ने गाने से इंकार कर दिया . इसके बाद किसी ने जानबूझ कर पवन सिंह पर पत्थर फेंका. पत्थर सीधे पवन सिंह के चेहरे पर लगा.
पारवारिक फंक्शन के दौरान हुआ हंगामा
दरअसल एक परिवार ने पारिवारिक उत्सव के दौरान पवन सिंह और शिल्पीराज के गाने का कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसके लिए बाकायदा प्रशासन से अनुमति भी ली गई थी . भोजपुरी स्टार पवन सिंह और शिल्पी राज के आने के कारण बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद थी. पुलिस की टीम भी मौके पर लगाई गई थी. इसके बावजूद भीड़ ने उत्पात मचा दिया.
पत्थर लगने पर पवन सिंह आपा खोया, मंच से ही कहे अपशब्द
मामला तब और अधिक भड़क गया जब पवन सिंह को पत्थर लगा तो वो आग बबूला हो गये और मंच से ही धमकी भरे लहजे में गाली गलौज करना शुरु कर दिया. गाली गलौज सुनकर लोग बी भड़क गये और फिर भीड़ से जमकर पत्थरबाजी हुई.
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
गाली गलौज और पत्थरबाजी के बाद माहौल एकदम तनावपूर्ण हो गया और लोग उग्र हो गये. भीड़ में भगदड़ मच गई.हंगामा शुरु होते ही जमकर पत्थरबाजी हुई.कुर्सियां तोड़ी गई, लाठी डंडे चले. मामले को शांत करने के लिए पुलिस ने भी जमकर लाठीचार्ज किया.हंगामा कई घंटों तक चला. मामला शांत होने के बाद फिर से कार्यक्रम शुरु हुआ और शिल्पीराज के गीतों ने समां बांध दिया.