Saturday, July 27, 2024

Stock Market : स्टॉक मार्केट में मचा हड़कंप,मार्केट ने पहले छुआ रिकार्ड फिर हुआ धाराशाही

Stock Market : मोदी 3.0 के शपथ ग्रहण के बाद सोमवार को शेयर बाजार (STOCK MARKET) तेजी के साथ खुला, सेनसेक्स ( SENSEX) ने सत्तहतर हजार (77,000) के आंकड़े को पहली बार पार कर लिया लेकिन दिन ढलते ढ़लते तेजी पर ब्रेक लग गया और बांबे स्टॉक एक्सचेंज में सेंसेक्स गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ.  आज सेंसेक्स ने सुबह बाजार खुलते ही 77000 के अंक को छू लिया, जिससे बाजार जोश से भर गया लेकिन शाम होते होते शेयरों मे गिरावट आने लगी और सेंसेक्स का सूचकांक 200 अंक गिरकर बंद हुआ.

Stock Market : निफ्टी (Nifty ) में भी रही गिरावट

बांबे स्टॉक एक्सचेंज की तरह आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी सुबह तेजी देखी गई लेकिन शाम होते होते इसमे भी गिरावट आई और बाजार 30.95 अंक के गिरावट के साथ बंद हुआ.सोमवार को निफ्टी ने 23,319.15 पर शुरु हुआ जो दिन में 23,411 के अंक तक पहुंचा, लेकिन फिर यहां भी गिरावट आनी शुरु हो गई है निफ्टी 30.95 अंको की मामूली गिरावट के साथ 23,295.20 अंक पर बंद हुआ.

गिरते बाजार में भागे इन शेयरों के दाम

बाजार में लगातार गिरावट को बावजूद कुछ कंपनियों के स्टाक में तेजी देखी गई. जिन कंपनियों के शेयर हरे के निशान पर बंद हुए उनमें ये शेयर प्रमुख है

NIACL Share 8.03%

Patanjali Share 5.22%

MotherSon Share 5.08%,

Whirlpool Share 4.84% और

Zeel Share –  4.82%    

Ultratech Cement Share 3.19%,

PowerGrid Share 2.07%

Nestle India Share 1.74%

बाजार में क्यों या तना चढ़ाव उतार, क्या हैं कारण  ?

बाजार के जानकारों के मुताबिक शेयर बाजार में आज होने वाली बढत और गिरावट की बात करें तो उनके मुताबिक मुनाफावसूली इसकी वजह हो सकती है, जिसते चलते बढती तेजी गिरावट में बदल गई. हालांकि सरकार के सफथ ग्रहण और वित्त मंत्रालय को लेकर भी बात हो रही है लेकिन उन्मीद है कि एक बार फिर से वित्त मंत्रालय निर्मला सीतारमण के पास ही रहेगा.  जानकारों के मुताबिक अगर  वित्त मंत्रालय में कुछ फेर बदल होता है तो इसका असर बाजार पर पड़ेगा. इसक साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि अमेरिका में 12 जून को आने वाले महंगाई दर र US Fed  के नतीजों के दवाब भी है.

सोमवार को सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

Tech Mahindra Share 2.72%  की गिरावट, 1340.05 रुपये पर क्लोज

INFY Share 2.20%

Wipro Share 1.95%

मिड कैप कंपनियों में शामिल Mphasis Share 3.15%,Max Health Share 1.80% और LTF Share 1.78%  पर बंद हुआ.

Latest news

Related news