बिहार में कुछ बड़ा होने वाला है. इंडिया गठबंधन के बनने के बाद से ही नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरें आम है. गठबंधन की पहली दूसरी बैठक में नीतीश के पीएम पद के उम्मीदवार और गठबंधन के संयोजक होने को लेकर नाराजगी की खबर थी. उसके बाद सीट शेयरिंग को लेकर नाराजगी पर बात आ गई. इस बीच हर दूसरे दिन प्रदेश की राजधानी में सियासी पारा चढ़ जाता है और अटकलों और अफवाहों का दौर शुरु हो जाता है कि नीतीश पाला बदलने वाले है. ऐसी ही अटकलें शुक्रवार को भी देखने को मिल रही हैं.
NDA में सीटों का बंटवारा हो गया है?-तेजस्वी यादव
आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव और तेजस्वी यादव के सीएम नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पहुंचने पर खबरें चलाई गई की डिप्टी सीएम और लालू यादव नाराज़ नीतीश कुमार को मनाने पहुंचे है. कहा गया कि सीट शेयरिंग में देरी से नीतीश नाराज़ है. इस मुलाकात के बाद पटना में INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, “भाजपा बिहार में कितने सीटों पर चुनाव लड़ रही है? NDA में सीटों का बंटवारा हो गया है?….जहां जदयू लड़ेगी वहां राजद भी लड़ रही है. हम जदयू के साथ हैं जदयू हमारे साथ है. मजबूती के साथ महागठबंधन चुनाव लड़ेगा….नीतीश जी के नेतृत्व में हम काम कर रहे हैं.”
#WATCH पटना: INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, “भाजपा बिहार में कितने सीटों पर चुनाव लड़ रही है? NDA में सीटों का बंटवारा हो गया है?….जहां जदयू लड़ेगी वहां राजद भी लड़ रही है। हम जदयू के साथ हैं जदयू हमारे साथ है। मजबूती के साथ… pic.twitter.com/WuU0kRhbHc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2024
मांझी ने अपने विधायकों को बुलाया पटना
मामला सिर्फ सीट शेयरिंग तक का नहीं है. गुरुवार देर रात जेडीयू ने अपने विधायकों और मंत्रियों को पटना में रहने का निर्देश दिया. फिर बीजेपी ने अपने विधायकों की मीटिंग बुला ली. और अब हम पार्टी के सुप्रीमों जीतन राम मांझी ने भी एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि उन्होंने ने भी अपने विधायकों को पटना में रहने के लिए कहा है. मांझी ने पोस्ट किया, “दिल्ली में रहने के बावजूद बिहार के वर्तमान राजनैतिक हालात पर मेरी नजर है. राज्य के राजनैतिक हालात को ध्यान में रखते हुए मैंने अपने सभी माननीय विधायकों को आगामी 25 जनवरी तक पटना में ही रहने का निर्देश दिया है. जो भी हो राज्यहित में होगा. जय बिहार….”
दिल्ली में रहने के बावजूद बिहार के वर्तमान राजनैतिक हालात पर मेरी नजर है।
राज्य के राजनैतिक हालात को ध्यान में रखते हुए मैंने अपने सभी माननीय विधायकों को आगामी 25 जनवरी तक पटना में ही रहने का निर्देश दिया है।
जो भी हो राज्यहित में होगा।
जय बिहार….— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) January 19, 2024
यानी संकेत साफ है कि इस बार बात सिर्फ इंडिया गठबंधन तक नहीं है. मामला बिहार की सत्ता में बदलाव तक जा सकता है. हलांकि नीतीश कुमार अपनी नाराज़गी में बीजेपी के साथ फिर हाथ मिलाने का फैसला लेगें और बीजेपी भी उनसे हाथ मिलाने तैयार हो जाएगी ऐसा कहना अभी जल्दबाजी ही है.
ये भी पढ़ें-Bihar Politics: बिहार की राजनीति में भूचाल के संकेत, नाराज़ नीतीश से मिले तेजस्वी…