Friday, December 13, 2024

Hema Malini पर बयान देकर फंसे रणदीप सुरजेवाला, चुनाव प्रचार पर लगा बैन

नई दिल्ली : अभिनेत्री और मथुरा सांसद हेमा मालिनी Hema Malini को लेकर दिये गये एक अभद्र बयान को लेकर चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला पर कार्रवाई की है. सुरजेवाला के चुनाव प्रचार अभियान पर अगले 48 घंटों के लिए बैन लगा दिया गया है. चुनाव आयोग ने 16 अप्रैल की शाम 6 बजे से अगले 48 घंटों को लिए सुरजेवाला की सभी राजनीतिक गतिविधियो पर बैन लगा दिया है. अगले 48 घंटे के दौरान रणदीप सुरजेवाला ना को सार्वजनिक सभा कर सकते हैं न ही रोड शो ,  इंटरव्यू या कोई सार्वजनिक बयान ही दे सकते हैं. किसी तरह के पब्लिक एपियरेंस पर रोक लगी रहेगी .

Hema Malini के खिलाफ सुरजेवाला ने क्या कहा था ?

कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र ससंदीय क्षेत्र  कैथल में एक जनसभा  के दौरान इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुशील गुप्ता के समर्थन में प्रचार करते हुए एक टिप्पणी की थी, जिसे चुनाव आयोग ने अभद्र  माना है. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीते 9 अप्रैल को कैथल में जनसभा के दौरान जनता के संबोझित करते हुए कहा था कि “हम लोगों को आप लोग विधायक सांसद क्यों बनाते हैं, काम करने के लिए ना, हम लोग हेमा मालिनी तो हैं नहीं कि चाटने के लिए  बनाते हैं. सुरजेवाला के इस बयान पर जमकर सियासत भी हुई थी. बीजेपी ने कांग्रेस को महिला विरोधी मानसिकता का करार दिया था. अब चुनाव आयोग ने भी कांग्रेस नेता पर कार्रवाई की है.

ये भी पढे:- Randeep Surjewala : हेमा मालिनी का नाम लेकर बुरे फंसे रणदीप सुरजेवाला ,अब देते फिर रहे है सफाई ….

अपने बयान पर सुरजेवाला ने दी थी सफाई

बयान के बाद जब विवाद बढ़ने लगा तो रणदीप सुरजेवाला को  अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने अपनी सफाई भी मीडिया में दी . सुरजेवाला ने कहा कि मेरा इरादा उनका ( हेमा मालिनी) अपमान करने का नहीं था, ना ही उन्हें आहत करने का था. सुरजेवाला ने कहा कि मेरे बयान को मीडिया ने तोड़ मरोड़ कर परोसा. सुरजेवाला चाहे जो सफाई दें लेकिन  तीर कमान से निकल  चुका था.  रणदीप सिंह सुरजेवाला का कैथल वाला बयान वायरल हो गया और चुनाव आयोग ने तुरंत एक्शन लेते हुए कांग्रेस राज्यसभा सांसद  सुरजेवाला को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news