रायपुर: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मिलने प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट बुधवार को सेंट्रल जेल पहुंचे। पायलट आज सुबह रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे. वहां से वे सेंट्रल जेल के लिए रवाना हुए। उन्होंने जेल परिसर में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद सचिन पायलट जेल में बंद पूर्व मंत्री और विधायक कवासी लखमा से मिलने पहुंचे।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज और विधायक देवेंद्र यादव समेत अन्य कांग्रेस विधायक मौजूद रहे। जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने बीजेपी पर भी निशाना साधा। पायलट ने आगे कहा कि यह किसी व्यक्ति विशेष की लड़ाई नहीं है, पूरे देश में जहां भी बीजेपी सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, हम वहां विरोध करेंगे।