Monday, December 23, 2024

Star Boy LOC ने दिल्ली में रवीश खन्ना के साथ अपने आने वाले गाने की वीडियो ‘पीनी है’ की लॉन्च

हाल ही में मशहूर रैपर- संगीतकार Star Boy LOC ने प्रतिभाशाली गायक रवीश खनना के साथ अपनी आने वाली ट्रैक ‘पीनी है’ रिलीज़ किया गया, जिसे ईओएन द्वारा समर्थित ‘इनफिनिक्स म्यूज़िक लेबल’ के तहत सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया गया. यह कार्यक्रम गुरुग्राम के डॉकयार्ड में आयोजित किया गया था.

इस गाने के निर्माता उदित ओबरॉय और विश्वास त्यागी हैं और इस गाने का निर्देशन साहिल बाघरा और जेरी बत्रा ने किया है. ‘पीनी है’ बेहद ही अच्छा है, जिसे रवीश ने खुद गाया और लिखा है. साथ ही स्टार बॉय एलओसी ने भी इस गाने के लिए रैप किया है और इसकी लिरिक्स भी लिखे हैं. गाने में म्यूजिक एमी द्वारा दिया गया है, जिसे चारों व्यक्तियों यानी कि जतिन खन्ना, रवीश खन्ना, स्टार बॉय और दिव्या शर्मा ने बेहतर बनाया है, जो की इसके म्यूजिक वीडियो में भी शामिल हैं. इस गाने में दिखाया गया है कि कैसे लोग नाचते-गाते और अपनी एक रात का जश्न मनाते हैं और अपनी रोज की जिंदगी में खुशियां भरते हैं.

गाने के बारे में रैपर-संगीतकार स्टार बॉय ने बताया कि- म्यूजिक वीडियो का जश्न मनाने वाला सीक्वेंस आप बहुत एंजॉय करने वाले हैं. उदित ओबरॉय और विश्वास त्यागी दर्शकों की नब्ज जानते हैं और दर्शकों के लिए यह एक बेहतर ट्रैक साबित होगा. मुझे इस गाने के लिए रवीश जैसे अद्भुत लोगों के साथ काम करने में खुशी हो रही है. दर्शक इस गाने का जरूर आनंद लेंगे. यह गाना आज के युवाओं के दिलों को छू लेने वाला है.

ये भी पढ़ें: थिएटर के बाद अब ओटीटी पर खौफ फैलाएगा शैतान, 3 मई को ओटीटी…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news