Tirupati Stampede : आंध्र प्रदेश के तिरुपति देवस्थानम में बुधवार को उस समय बड़ी दुर्घटना हो गई जब मंदिर में वैंकुंठधाम दर्शन के लिए टोकन लेने आये लोगों की कतार में भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. घटना विष्णु निवास और रामानायडू स्कूल के पास हुई. घायलों का इलाज पास के रुइया अस्पताल में चल रहा है.
Tirupati Stampede : एकादशी दर्शन के लिए बंट रहे कूपन लेने में मची भगदड़
दरअसल तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने 10, 11 और 12 जनवरी को होने वाले खास दर्शन क लिए कूपन बांटने की व्यवस्था की थी. जिसके मुताबिक मंदिर प्रशासन ने 9 केंद्र बनाये थे ,जिसपर ये कूपन मिलने थे. ये कूपन गुरुवार सुबह 5 बजे से जारी होना था लेकिन लोग बुद्धवार की शाम से ही कूपन सेंटर्स पर जमा होने लगे और बड़ी संख्या में लोग कतारों में खड़े नजर आने लगे.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) 10 जनवरी को शुभ वैकुंठ एकादशी पर दर्शन के लिए नौ स्थानों पर कूपन के लिए काउंटर खोल था. बैकुठ एकादशी पर भक्त बड़ी संख्या में मंदिर में दर्शन करना चाहते थे.
मंदिर प्रशासन की तऱफ से प्रतिदिन 40 हजार की दर से तीन दिनों में 1 लाख 20 हजार टोकन जारी किये जाने थे. मंदिर प्रशासन ने टोकन के लिए देवस्थानम के पास ने 9 स्थानों पर 94 केंद्र बनाये थे. इन्हीं मे एक विष्णु निवास और रामानायडू स्कूल के पास के सेंटर पर भक्तो की ऐसी भीड़ उमड़ी के कतार में भगदड़ मच गई.
घटना के बाद मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि मुख्यमंत्री खुद इस घटनाक्रम और घायलों के इलाज पर नजर बनाये हुए हैं. समय-समय पर जिला और टीटीडी के अधिकारियों से बात करके स्थिति की जानकारी ले रहे हैं. सीएम ने शीर्ष अधिकारियों को घटनास्थल पर जाने के आदेश दिए हैं.