Sunday, December 22, 2024

Aryan Khan Drugs Case: SRK व्हाट्सऐप पर समीर वानखेड़े से मांग रहे थे रहम की भीख- पढ़िए पूरी चैट

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन खान मामले में एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े ने कोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई को किसी भी दंडकारी कदम उठाने से रोकने की अपील की है. वानखेड़े ने कोर्ट में अपनी और आर्यन खान के पिता शाहरुख खान की चैट भी पेश की और कहा कि उन्होंने आर्यन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं की थी.

आपको बता दें, नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के मामले में रिश्वत लेने के आरोप लगे है. उनके खिलाफ सीबीआई की ओर से एफआईआर दर्ज की गई है.

कोर्ट की सुनवाई में शुक्रवार क्या हुआ

कोर्ट में समीर वानखेड़े ने बताया की 38 सीबीआई के अधिकारी मेरे रिश्तेदार और मेरे घर पर मौजूद थे. सीबीआई जब छापेमारी कर रही थी उस दिन में घर में नहीं था. करीब 14 घंटे से ज्यादा सीबीआई ने छापेमारी हुई. घर पर मेरी पत्नी और बच्चे अकेले थे. समीर वानखेड़े के वकील ने कहा समीर वानखेड़े देश छोड़ के भाग नहीं रहे है.

वही सीबीआई के अधिकारी कोर्ट में कह रहे है की समीर वानखेड़े सीबीआई के जांच में सहयोग नहीं कर रहे है. सीबीआई ने कोर्ट में कहा समीर वानखेड़े को गिरफ्तार नहीं करेंगे अगर वो हमें जांच ने सहयोग करेंगे, लेकिन वो हमे जांच में सहयोग नहीं कर रहे है
सीबीआई ने कहा की अगर उन्हें प्रोटेक्शन दिया जाता है तो वो सबूतों के साथ छेड़छाड़ करेंगे.
समीर वानखेड़े ने कोर्ट में कहा की मुझे हर तरफ से फसाने की कोशिश हो रही है. समीर वानखेड़े के वकील ने कोर्ट में कहा की समीर वानखेड़े कोई आम शख्स नहीं है, उन्हें घेरा जा रहा है. इसपर कोर्ट ने कहा कि कानून के सामने सभी सामान्य है, कोई भी बड़ा नहीं है.
समीर वानखेड़े ने कोर्ट में बताया की मेरा मोबाइल ले लिया,मेरे कपड़े तक ले गए,मेरे परिवार को परेशान करने का काम किया जा रहा है. वानखेड़े ने कहा की में सीबीआई के साथ जांच में सहयोग करूंगा में कहा मना कर रहा हु.
इसपर सीबीआई के वकील ने कोर्ट में कहा कि 18 मई को सीबीआई के सामने पेश होना था,लेकिन समीर वानखेड़े पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए.
इसपर वानखेडे के वकील ने दलील दी कि, हम अग्रिम जमानत के लिए नहीं बोल रहे. जिस युवक (आर्यन खान) को लेकर यह मामला है, उसके पिता (शाहरुख खान) हाई कोर्ट को पहले ही बोल चुके है कि 25 करोड़ वसूली का कोई मामला ही नहीं है.
कोर्ट ने सीबीआई से कहा की अगले हफ्ते आप समीर वानखेड़े को पूछताछ के लिए बुलाये, वो आएंगे तब तक सीबीआई उन्हें अरेस्ट ना करें. मामले की अगले सुनवाई 22 मई को होगी.

वानखेड़े और शाहरुख की क्या बता हुई

समीर वानखेड़े ने हाई कोर्ट में दायर की गई याचिका के साथ अपनी और किंग खान की चैट भी अटैच की है. चैट में हुई बातचीत के ज़रिए वानखेड़े ये साबित करने की कोशिश कर रहे थे कि आर्यन के साथ कुछ ग़लत नहीं हुआ है. समीर वानखेड़े ने अपने याचिका में दावा किया है कि उन्होंने अपने वरिष्ठ के आदेश के अनुसार ही इस केस को हैंडल किया है.
समीर वानखेड़े ने जो चैट के पन्ने अपनी याचिका में लगाए है उसमें शाहरुख खान के कई मैसेज है. इन मैसेज में किंग खान समीर वानखेड़े से कहा रहे है कि, “आपने मुझे मेरे बारे में जो भी विचार और व्यक्तिगत जानकारी दी है, उसके लिए मैं आपको पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकता. मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि वह कोई ऐसा इंसान बने जिस पर आपको और मुझे दोनों को गर्व हो. यह घटना उनकी लाइफ में एक अच्छा मोड़ साबित होगी, मैं वादा करता हूं, एक अच्छे तरीके से.…” चैट में आगे शाहरुख खान ने वानखेड़े को धन्यवाद भी कहा है. “थैंक्यू-आप, आप एक भले आदमी हैं. प्लीज आज उस पर रहम करें, मैं रिक्वेस्ट करता हूं. इस पर वानखेड़े ने लिखा है, -बिलकुल डोंट वरी.”

Shahrukh WhatsApp chat with Sameer Wankhede
Shahrukh WhatsApp chat with Sameer

एक और मैसेज में शाहरुख ने लिखा है, ” गॉड ब्लेस यू, मुझे आपसे पर्सनली मिलना है और आपको गले लगाना है. जब भी आपके लिए कंफर्टेबल हो प्लीज मुझे बताएं. सच तो ये है कि मैं हमेशा से आपकी रिस्पेक्ट करता रहा हूं, और अब वह कई गुना बढ़ गई है.बिग रिस्पेक्ट.” इस पर वानखेड़े ने रिप्लाई किया है, ” बिलकुल डियर हम मिलते हैं पहले यह सब खत्म हो जाये.”


इसके साथ ही एक मैसेज में वानखेड़े ने लिखा है, “डियर शाहरुख़ काश मैं आपसे एक दोस्त की तरह बात कर पाता और मौजूदा स्थिति के बारे में आपको समझा पाता न कि एक जोनल डायरेक्टर के तौर पर, तमाम असामाजिक तत्व पूरे माहौल को खराब कर रहे हैं. मैं बच्चे की ओर एक सुधारात्मक दृष्टिकोण से देखना चाहता था और सर्वोत्तम जीवन और राष्ट्रीय सेवा का अवसर प्रदान करना चाहता था. लेकिन दुर्भाग्य से मेरे प्रयासों को कुछ गंदे लोगों द्वारा दुर्भावना और व्यापक हितों के साथ बदनाम किया जा रहा है.”


इस पूरी चैट में सूपर स्टार शाहरुख गिड़गिड़ाते और बेटे के साथ नरमी बरतने की गुहार लगाते हुए नज़र आ रहे है

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news