Monday, August 4, 2025

यजुवेंद्र चहल: तलाक के बाद भावनात्मक टूटन, बोले—‘मैंने खुदकुशी के बारे में सोचा’

- Advertisement -

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से हैट्रिक लेने वाले यजुवेंद्र चहल ने सनसनीखेज खुलासा किया है. हाल ही में चहल का धनश्री से तलाक हुआ है. इस तलाक की क्या वजह थी? ये किसी को मालूम नहीं, लेकिन अब टीम इंडिया के इस स्पिनर ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है. उनका कहना था कि वो अपने रिश्ते को लेकर इतने टेंशन में थे कि एक बार उन्होंने खुदकुशी करने की भी सोच ली थी. इस दौरान वो ठीक से सो नहीं पाते थे. क्रिकेट से भी दूरी बना ली थी.

चहल ने खोला बड़ा राज

टीम इंडिया से स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने धनश्री के साथ अपने रिश्ते को लेकर राज शमनी के पॉडकास्ट में खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने कई बड़े राज खोलकर रख दिए. उन्होंने बताया कि उनकी मैरिड लाइफ में चल रहे टेंशन वजह से वो काफी डिप्रेशन में चले गए थे. इस दौरान मैंने क्रिकेट से भी ब्रेक ले लिया था.

चहल ने कहा, “मैं चार-पांच महीने तक काफी डिप्रेशन में रहा. मुझे एंग्जाइटी अटैक पड़ते थे. मेरी आंखों के सामने अंधेरा छा जाता था. ये बातें केवल कुछ लोग ही जानते हैं, जो उस समय मेरे साथ थे. इसके अलावा मैंने ये बातें किसी से शेयर नहीं की. इस दौरान मेरे मन में खुदकुशी करने के भी ख्याल आते थे, क्योंकि उस समय मेरा दिमाग काम करना बिल्कुल बंद कर चुका था”. उन्होंने कहा कि टेंशन की वजह से मैं केवल दो से तीन घंटे ही सो पाता था, बाकि समय मैं अपने खास दोस्तों से बात करता था.

क्रिकेट से बना ली थी दूर

चहल ने बताया कि वो अपने रिश्ते को लेकर इतने टेंशन में थी कि उन्होंने क्रिकेट से भी दूरी बना ली थी. उन्होंने बताया कि मैं मैदान पर अपना 100 फीसदी नहीं दे पा रहा था. इसलिए मैंने क्रिकेट से ब्रेक ले लिया. लाइफ में तमाम सुविधाएं होने के बावजूद मुझे खालीपन महसूस हो रहा था. उन्होंने कहा कि आपकी लाइफ में सब कुछ है, सारी सुख-सुविधाएं हैं, लेकिन फिर भी आपके पास खुशी नहीं है. फिर आपके मन में ये विचार आते हैं-इस जीवन का क्या करें? बस इसे छोड़ दें.

मैंने किसी को धोखा नहीं दिया

धनश्री से तलाक के बाद बहुत से लोगों के यजुवेंद्र चहल को धोखेबाज कहा. इस पर चहल काफी दुखी हैं. उन्होंने कहा कि मैं धोखेबाज नहीं हूं. आप मुझसे ज्यादा वफादार आदमी कही नहीं पाएंगे. उन्होंने कहा, “मैंने किसी को धोखा नहीं दिया. मैं अपने लोगों के लिए दिल से सोचता हूं. मैंने किसी से कुछ मांगा नहीं है, केवल दिया है. जब लोगों को कुछ पता नहीं होता है तो वो कुछ भी लिख देते हैं. मेरी दो बहने हैं, इसलिए मुझे पता है कि महिलाओं का सम्मान कैसे किया जाता है”.

चहल ने कहा कि केवल इसलिए कि आप किसी के साथ दिखते हो, लोग आपके बारे में कुछ भी सोच लेते हैं और व्यूज बढ़ाने के लिए कुछ भी लिख देते हैं. असली दिक्कत तब होती है जब आप एक बार रिएक्ट कर देते हो. इसके बाद लोग आपको छेड़ने लगते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि आप कुछ कहोगे. इस स्टार स्पिनर ने कहा कि जवाब तो मुझे देना था बस सहीं समय का इंतजार था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news