Friday, July 4, 2025

Yuvraj Singh ने Dhoni को लेकर किया बड़ा खुलासा ,युवराज ने खोल दी सारी पोल

- Advertisement -

महेंद्र सिंह धोनी और Yuvraj Singh  क्रिकेट की दुनिया के दो सबसे मशहूर खिलाडियों में से एक हैं. ये दोनों (Dhoni-Yuvraj Singh) भले ही आज भारतीय टीम के लिए क्रिकेट ना खेल रहे हों लेकिन क्रिकेट की दुनिया में Yuvraj Singh और Mahendra Singh Dhoni के नाम का डंका आज भी बजता है. दोनों की अपनी अपनी जबर्दस्त फैन फॉलोइंग हैं लेकिन इन दोनों खिलाडियों को लेकर सोशल मीडिया में इन दिनों कुछ अलग ही बवाल मचा हुआ है.

Youvraj Singh Mahendra Singh Dhoni
Youvraj Singh Mahendra Singh Dhoni

Yuvraj ने Dhoni को लेकर किये खुलासे 

सॉशल मीडिया पर Dhoni और Yuvraj को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. सोशल मीडिया पर ये चर्चा चल रही है कि युवराज सिंह के करियर के जल्द खत्म होने में धोनी का सबसे बड़ा हाथ रहा है. वहीं कई लोगों ये भी कह रहे हैं कि  धोनी और युवराज सच्चे दोस्त थे. इसके अलावा कुछ लोगों का मानना है कि धोनी के कारण ही युवराज कभी भारतीय टीम के कप्तान नहीं बन पाए. इन सभी बातों के बीच अब युवराज सिंह ने धोनी को लेकर कुछ बातें कहीं हैं ,जिसने सुर्खियां बटोरनी शुरु कर दी है. युवराज ने धोनी के साथ अपने रिश्तों को लेकर जोरदार खुलासे किये हैं.

Dhoni और Yuvraj नहीं रहे दोस्त !

दरअसल TRS Clips में युवराज सिंह ने धोनी को लेकर कुछ खुलासे किये कि मैं और धोनी दोस्त नहीं थे. चैट शो में युवराज सिंह ने कहा हम दोस्त सिर्फ क्रिकेट के समय ही थे. अब हमारे बीच दोस्ती नाम की कोई चीज़ नहीं हैं . जब हम साथ में मैदान पर होते थे तो दोनों मिलकर 100% देते थे.. वह कप्तान था, मैं उपकप्तान था. कुछ फैसले जो वो लेता था वो मुझे ठीक नहीं लगते थे, तो कुछ मेरे फैसले उसे पसंद नहीं आते थे. ये हर टीम के साथ होता हैं.टीम को आगे ले जाने के लिए ऐसी बातें होती रहती हैं.”

MAHENDRA SINGH DHONI AND YOUVRAJ SINGH
MAHENDRA SINGH DHONI AND YOUVRAJ SINGH

Dhoni से बात करने के बाद लिया रिटायरमेंट का फैसला-Yuvraj Singh

युवराज सिंह ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब मैं अपने करियर के आखिरी दौर में था तो मैंने उससे अपने करियर को लेकर पूछा था.ये बात 2019 के वर्ल्ड कप के पहले की थी. तब माही ने मुझे सीधे तौर पर बता दिया था कि मैंनेजमेंट आपके बारे में नहीं सोच रहा है. धोनी ही ऐसे थे जिन्होंने मुझे साफ-साफ बता दिया था. उसकी यह बात मुझे अच्छी लगी, तब फिर मैंने रिटायरमेंट का फैसला किया था.”

युवराज ने आगे ये भी कहा कि ‘अब जब भी मिलते हैं तो अच्छे से मिलते हैं. उससे मुझे कोई भी परेशानी नहीं है. यह सब खेल का हिस्सा होता और आखिर में आपको टीम के लिए ही सोचना होता है”. बता दें कि 2019 के वर्ल्ड कप में युवराज सिंह का सलेक्शन नहीं हुआ था, जिसके बाद युवी ने रिटायरमेंट अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news