Friday, October 31, 2025

नाम लिए बिना पाकिस्तान पर वार! सूर्यकुमार ने कहा – सभी टीमों का सामना करने का हौसला है

- Advertisement -

नई दिल्ली: भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर पाकिस्तान टीम को नजरअंदाज किया और उनका नाम तक नहीं लिया। भारत ने एशिया कप में ग्रुप चरण का अंत शानदार तरीके से किया और जीत की हैट्रिक लगाई। भारत ने ग्रुप ए के अपने अंतिम मुकाबले में ओमान को 21 रनों से हराया। भारत पहले ही सुपर चार चरण के लिए क्वालिफाई कर चुका था और अब उसका सामना रविवार को फिर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। 

भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक
भारत ने पहले मैच में यूएई को नौ विकेट से और पाकिस्तान को सात विकेट से शिकस्त दी थी। तीसरे मैच में हालांकि, उसे ओमान को हराने के लिए मेहनत करनी पड़ी। भारतीय टीम ने इस मैच में बल्लेबाजी क्रम में प्रयोग भी किए और सूर्यकुमार यादव अंत तक बल्लेबाजी के लिए नहीं आए। गेंदबाजी में भी भारत ने आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। यह दिखाता है कि टीम अगले दौर से पहले अपनी स्ट्रेंग्थ परखना चाह रही थी। 

ओमान के खिलाफ मैच के बाद जब सूर्यकुमार से पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पाकिस्तान का नाम तक नहीं लिया। सूर्यकुमार ने कहा, 'हम सुपर चरण के लिए पूरी तरह तैयार हैं।' मालूम हो कि ग्रुप चरण के मैच में सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान को पूरी तरह से नजरअंदाज किया था और टॉस के दौरान विपक्षी टीम के कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था। इसके बाद जब भारत ने मैच जीता तो भी भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाए बगैर ड्रेसिंग रूम की ओर चल दिए थे। 

ओमान की बल्लेबाजी को सराहा
लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान ने भारतीय गेंदबाजों का बखूबी सामना किया और सूर्यकुमार ने इसके लिए ओमान के बल्लेबाजों की सराहना की। सूर्यकुमार ने कहा, अगले मैच से जरूर ऊपरी क्रम पर उतरने की कोशिश करूंगा। कुल मिलाकर मुझे लगता है कि ओमान ने अविश्वसनीय क्रिकेट खेला। यह अद्भुत था, उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखना वाकई बहुत अच्छा लगा। जब आप बैठे हों और अचानक बाहर आकर खेलें, तो यह थोड़ा मुश्किल होता है (अर्शदीप और हर्षित के बारे में बात करते हुए)। यहां बहुत उमस है। दुर्भाग्य से हार्दिक पांड्या आउट हो गए, लेकिन आप उन्हें खेल से दूर नहीं रख सकते। 

मैच के बाद सूर्यकुमार ने ओमान के खिलाड़ियों से बात की और उन्हें गले लगाया। हार्दिक भी ऐसा ही करते नजर आए। सूर्यकुमार ने इस दौरान विपक्षी टीम के सदस्यों के साथ फोटो भी खिंचवाई।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news