क्रिकेट | भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव 2025 की आखिरी सीरीज में भारत को जीत दिलाने उतरेंगे | टीम इंडिया 9 से 19 दिसंबर तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला मुकाबला कटक में शाम 7 बजे से शुरू होगा. शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या पहले टी20 में मैदान पर वापसी करेंगे. शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण दूसरा टेस्ट और वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे. हार्दिक पंड्या एशिया कप के बाद से क्वाड्रिसेप्स की चोट के चलते क्रिकेट से रहे |
इस सीरीज के दौरान सभी की नजरें कप्तान सूर्यकुमार यादव पर होंगी. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वो कुछ खास नहीं कर पाए थे. उन्होंने सीरीज के चार मैचों में 39*, 1, 24 और 20 रन बनाए थे. भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीती थी. दो मैच बारिश के कारण रद्द हो गए थे |
रिकॉर्ड बनाने के लिए सूर्यकुमार यादव को कितने रन चाहिए
सूर्यकुमार यादव विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद एक बड़ी बल्लेबाजी लिस्ट में शामिल होने से सिर्फ 246 रन दूर हैं. अगर वह आगामी सीरीज में 246 रन बना लेते हैं, तो वह टी20 इंटरनेशनल में 3000 रन पूरे करने वाले तीसरे भारतीय बन जाएंगे. टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रोहित शर्मा सबसे ऊपर हैं| पूर्व कप्तान ने अपने टी20 करियर में 4231 रन बनाए. उन्होंने 2024 वर्ल्ड कप में भारत को खिताब दिलाने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. उनके बाद विराट कोहली हैं, जिन्होंने 125 मैचों में 4188 रन बनाए. कोहली ने भी वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया. कोहली ने टी20 में भारत को 30 जीत दिलाई |
सूर्यकुमार यादव 2754 रन के साथ इस खास लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2021 में कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. इसके बाद वह टीम के नियमित सदस्य बन गए और लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. सूर्यकुमार की बल्लेबाजी में सफलता के चलते उन्हें 2023 में लीडरशिप ग्रुप में शामिल किया गया और उन्होंने हार्दिक पंड्या की मदद की. 2024 में उन्होंने पंड्या को पीछे छोड़ते हुए टी20 टीम की कप्तानी संभाली. 2026 वर्ल्ड कप के बाद शुभमन गिल के टी20 कप्तान बनने की संभावना है |

