Friday, May 9, 2025

IPL 2025 फिर से होगा शुरू? एक हफ्ते के भीतर लिया जाएगा अंतिम फैसला

पाकिस्तान के हमले के बाद बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबले सस्पेंड कर दिए हैं. लेकिन खबर है कि आईपीएल 2025 दोबारा शुरू हो सकता है और एक हफ्ते बाद इसपर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने खुद जानकारी दी है कि ये टूर्नामेंट सिर्फ एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया है. 7 दिन के बाद दोबारा हालात की समीक्षा की जाएगी और उसके बाद आईपीएल दोबारा शुरू हो सकता है.

बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बताया है कि आईपीएल का नया शेड्यूल अगले हफ्ते जारी हो सकता है. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने जानकारी दी है कि अभी आईपीएल पूरी तरह सस्पेंड नहीं किया गया है. इसे सिर्फ एक हफ्ते के लिए रोका गया है. हालात की समीक्षा के बाद दोबारा नया शेड्यूल जारी होगा.

IPL ने जारी किया ये बयान
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने एक हफ्ते के लिए आईपीएल सस्पेंड होने पर कहा, ‘आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने इस मामले में एक ईमेल जारी किया है. इसमें कहा गया, ‘ये फैसला आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की ओर से सभी टीमों से उचित राय के बाद लिया गया, इन फ्रेंचाइज़ियों ने अपने खिलाड़ियों की चिंताओं और भावनाओं के साथ-साथ प्रसारक, प्रायोजकों और प्रशंसकों के विचार भी साझा किए. बीसीसीआई को हमारी सशस्त्र सेनाओं की ताकत और तैयारियों पर पूरा भरोसा है, लेकिन बोर्ड ने ये फैसला सभी हितधारकों के सामूहिक हित में लेना सही समझा.’

कब हो सकता है आईपीएल?
अगर एक हफ्ते बाद भी हालात नहीं सुधरते हैं तो बीसीसीआई आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबले अगस्त-सितंबर में आयोजित कर सकती है. इस समय एशिया कप का आयोजन होना है लेकिन अब इसकी संभावना मुश्किल लग रही है. एशिया कप की जगह आईपीएल के बचे हुए मुकाबले आयोजित किये जा सकते हैं. आईपीएल 2025 में अबतक 57 मैच हो गए थे. पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स का मैच धर्मशाला में 11वें ओवर में ही रोक दिया गया. इसके बाद लखनऊ और आरसीबी का मैच भी स्थगित कर दिया गया. फिलहाल आईपीएल के अभी फाइनल समेत 16 मैच बाकी हैं. देखना ये है कि बीसीसीआई इन मुकाबलों को कैसे पूरा कराती है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news