Saturday, October 11, 2025

हमें फाइनल में पहुंचना है, पाक फैन ने भारत से किया चौंकाने वाला अनुरोध

- Advertisement -

नई दिल्ली: एशिया कप 2025 में भारत से करारी हार के बाद पाकिस्तानी फैंस का गुस्सा और हताशा सोशल मीडिया पर साफ दिख रही है। दुबई में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पाकिस्तानी फैन मजाकिया अंदाज में भारत से अपील कर रहा है कि वह अगले मैच का बहिष्कार करे।

'प्लीज अगला मैच बायकॉट करो'
वीडियो में पाकिस्तानी फैन कहता है, 'हमारी जो टीम है, ये तो अफगानिस्तान से नहीं जीत सकती है। हम बस अपील कर सकते हैं भारत से कि प्लीज अगले मैच को बॉयकॉट करें ताकि हमें दो अंक मिले और हम फाइनल में पहुंच सकें।' वहां मौजूद एक भारतीय फैन कहता है कि फाइनल में भी भारत ही मिलेगा। इस पर वह पाकिस्तानी फैन कहता है, 'खुशी तो लेंगे न फाइनल में पहुंचने का…बाद की बाद में देख लेंगे। प्लीज इंडिया…अगला मैच बॉयकॉट करें ताकि हमें दो अंक मिले।' इस अपील ने सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस को खूब हंसाया। लोग इस वीडियो पर मजेदार मीम्स बना रहे हैं और इसे बड़े पैमाने पर शेयर कर रहे हैं।
 
भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन
मालूम हो कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर ग्रुप ए में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारतीय गेंदबाजों ने पहले पाकिस्तान को सिर्फ 127 रन पर रोका और फिर 15.5 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य का पीछा कर लिया। इस जीत के साथ भारत सुपर-4 में पहुंचने वाली लगभग पक्की टीम बन गई है।

सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन
पाकिस्तानी फैन का यह वीडियो भारतीय और पाकिस्तानी दोनों देशों के फैंस के बीच खूब वायरल हो रहा है। कुछ यूजर्स ने लिखा कि यह पाकिस्तान क्रिकेट की हालत को बयां कर रहा है, वहीं कई भारतीय फैंस इस अपील पर मजाकिया अंदाज में जवाब दे रहे हैं कि 'फाइनल तक हम पहुंचाएंगे, चिंता मत करो।'

आगे फिर भिड़ंत संभव
यह पिछले नौ टी20 मुकाबलों में आठवीं बार है जब भारत-पाकिस्तान भिड़ंत में चेज़ करने वाली टीम जीती है। भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में फिर से आमने-सामने आ सकती हैं। अगर दोनों टीमें फाइनल तक पहुंचती हैं तो खिताबी मुकाबले में भी भिड़ंत संभव है। मौजूदा हालात को देखते हुए अगली भिड़ंत और भी ज्यादा रोमांचक होने की संभावना है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news