नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले सोशल मीडिया पर एक रहस्यमय पोस्ट डालकर फैंस को चौंका दिया है। टेस्ट और टी20 क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके कोहली का यह पोस्ट उनकी अंतरराष्ट्रीय भविष्य को लेकर नए कयासों को जन्म दे रहा है।
रहस्यमय पोस्ट ने बढ़ाई अटकलें
विराट कोहली ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, 'आप सचमुच तभी असफल होते हैं, जब हार मानने का फैसला लेते हैं।' इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। कई फैंस मान रहे हैं कि यह संदेश कोहली की कड़ी वापसी के संकेत हैं, जबकि कुछ इसे संभावित संन्यास की भूमिका के रूप में देख रहे हैं। कोहली ने आखिरी बार भारत के लिए मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में खेला था, जब उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
कार्तिक का खुलासा- लंदन में कर रहे थे ट्रेनिंग
विराट कोहली के करीबी और आरसीबी के मेंटर दिनेश कार्तिक ने खुलासा किया है कि कोहली आने वाले 2027 विश्व कप को ध्यान में रखकर खुद को तैयार कर रहे हैं। कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में कहा, 'वह 2027 वर्ल्ड कप खेलने के लिए उत्साहित हैं। लंदन में ब्रेक के दौरान भी वे हफ्ते में दो से तीन बार नेट्स पर अभ्यास कर रहे थे। इतने लंबे ब्रेक के बाद भी उन्होंने ट्रेनिंग बंद नहीं की। यह दिखाता है कि वह कितनी गंभीरता से वापसी करना चाहते हैं।' यह बयान कोहली के फैंस के लिए राहत की खबर है, जो पिछले कुछ महीनों से उनके भविष्य को लेकर असमंजस में थे।
वनडे में कोहली का दबदबा कायम
विराट कोहली ने अब तक 302 वनडे मैचों में 14,181 रन बनाए हैं, औसत 57.88 और स्ट्राइक रेट 93 से ज्यादा का रहा है। उन्होंने 51 शतक और 74 अर्धशतक जमाए हैं, जो अपने आप में रिकॉर्ड हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन है। साल 2025 में खेले गए सात वनडे मुकाबलों में उन्होंने 275 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी कोहली का प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है। उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ 29 वनडे मैचों में 1,327 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 51.03 का और स्ट्राइक रेट 89+ का रहा है। इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और छह अर्धशतक निकले हैं। 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 84 रनों की शानदार पारी खेली थी।
वापसी की उम्मीदों के साथ नई शुरुआत
टेस्ट और टी20 क्रिकेट से अलविदा कह चुके कोहली का पूरा ध्यान अब वनडे प्रारूप पर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज उनके लिए नई शुरुआत साबित हो सकती है।
उनका सोशल मीडिया पोस्ट शायद यही संदेश देता है कि, 'विराट कोहली अभी खत्म नहीं हुए हैं।' फैंस को अब रविवार के मैच में उनकी दमदार वापसी का बेसब्री से इंतजार है।