Thursday, April 24, 2025

Cricket : Virat Kohli ने बनाया नया Record,सबसे अधिक रन बनाने वाले Top 5 में हुए शामिल

भारत की धरती ने क्रिकेट को बड़े बड़े धुरंधर दिए हैं. जैसे कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, धोनी…ये वो खिलाड़ी हैं. जिन्होंने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं. अपने वरिष्ठों से प्रेरण् लेकर एक और भारतीय खलाड़ी ने कुछ ऐसा कर दिखाया कि उसका नाम आज पूरी दुनिया में गूँज रहा है. हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की. Virat Kohli ने अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मुकाबले को काफी खास बना लिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने पर Virat Kohli 87 रन बनाकर नॉट आउट रहे. अपनी इस पारी के साथ अब वह वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं. बता दें की Virat Kohli से आगे पहले 5वें स्थान पर साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी जैक कॉलिस थे.

दरअसल वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. अच्छी शुरुआत के बाद टीम इंडिया ने 155 के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे. जिसके बाद यहीं से कोहली ने एक छोर से पारी को संभालते हुए रनों की बरसता शुरु कर दी . विराट कोहली ने रवींद्र जडेजा के साथ ये गज़ब की पारी  खेली. दोनों के बीच दिन का अंत होने तक 106 रन की साझेदारी हो चुकी थी. पहले दिन भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन रहा.

विराट कोहली ने दिन के आखिरी सत्र में जब अपनी पारी का 74वां रन पूरा किया तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल हो गए. सचिन तेंदुलकर जहां इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. वहीं कोहली अब 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं. कोहली के नाम अभी 25548 रन दर्ज हैं. जबकि उनके आगे सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, रिकी पोंटिंग और महेला जयवर्धने हैं.

अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 500वां मुकाबला खेलने वाले विराट कोहली ने एक और खास उपलब्धि पहले दिन के खेल में हासिल कर ली जब उन्होंने अर्धशतक पूरा किया. कोहली से पहले अब तक 500वां मैच खेलने वाले किसी भी खिलाड़ी ने अर्धशतक नहीं लगाया था. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में कोहली भारत की तरफ से 2000 रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं.

इस खबर से कोहली के फैंस के दिलों में धूम मची ही होगी साथ ही साथ क्रिकेट के मैदान में कोहली की बेहतर होती फॉर्म को देख हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी कोहली के जयकारे लगाने से खुद को नहीं रोक पा रहा होगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news