Monday, April 28, 2025

Virat Kohli ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड ,वर्ल्ड कप में रच दिया इतिहास

Virat Kohli ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में शतक पूरा कर लिया है. यह विराट के करियर का 50वां शतक है. वे वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 100 रन का आंकड़ा पार करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने सचिन तेंदुलकर (49 शतक) का रिकॉर्ड तोड़ा.

वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 48 ओवर में 2 विकेट पर 366 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल पिच पर थे. दोनों के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप हो चुकी थी. अय्यर इस वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी सेंचुरी पूरी कर चुके हैं.

Virat and sachin
                                                      Virat and sachin

कोहली एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. तेंदुलकर ने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे. विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने के मामले में श्रीलंकाई बैटर कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ दिया. संगाकारा ने 216 बार 50+ रन बनाए हैं, जबकि विराट 217वीं बार यह कारनामा कर चुके हैं. विराट अब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (217 बार) के बराबर पहुंच गए हैं. सचिन तेंदुलकर इस मामले में टॉप पर हैं। उनके 264 है.

वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस रन के मामले में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. विराट ने इस वर्ल्ड कप में आठ बार 50+ रन बनाए हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर 2003 वर्ल्ड कप में 7 और शाकिब अल हसन ने 2019 वर्ल्ड कप में 7 बार 50 प्लस रन बनाए थे. मौजूदा वर्ल्ड कप में 600 छक्के पूरे हो चुके हैं. भारतीय बैटर श्रेयस अय्यर ने रचिन रवींद्र की बॉल पर 600वां छक्का लगाया. विराट कोहली ने 36वां रन लेते ही वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट में अपना बेस्ट स्कोर बनाया. इससे पहले, कोहली 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 43 बॉल पर 35 रन बनाए थे.

विराट कोहली वनडे क्रिकेट के तीसरे टॉप रन स्कोरर बन गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 28वां रन लेते ही विराट ने पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया. पोंटिंग के नाम 375 वनडे में 13704 रन हैं. कोहली 291वें मैच में इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ चुके हैं. कोहली से आगे श्रीलंका के कुमार संगकारा (14234 रन) और भारत के सचिन तेंदुलकर (18426 रन) ही हैं. विराट कोहली वर्ल्ड कप के एक सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले भारत के तीसरे बैटर बने. इससे पहले, सचिन तेंदुलकर 2003 और रोहित शर्मा 2019 में ऐसा कर चुके हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news