Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी रणजी के रण में उतर चुके हैं. अंडर 19 क्रिकेट के मैदान में भी वो लोहा मनवा चुके हैं और अब IPL में भी उनका डेब्यू हो चुका है. मतलब अब कुछ अगर बचा है तो वो हैं टीम इंडिया की जर्सी पहनना. सीनियर खिलाड़ियों के कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ रन बनाना और भारत को जिताना.
वैभव सूर्यवंशी कब तक खेलेंगे इंडिया?
वैभव सूर्यवंशी के कोच ने बताया कि वैभव सूर्यवंशी का आगमन टीम इंडिया में कब तक हो सकता है? उनके मुताबिक वो लम्हा अगले एक साल में आ सकता है. कोच का ये बयान पल भर के लिए चौंकाता जरूर है, लेकिन उसमें वो विश्वास दिखा जो एक गुरु को अपने चेले पर होता है. वैभव सूर्यवंशी पर कोच का विश्वास वैसा ही है. कोच ने कहा कि वैभव जिस मिजाज के साथ खेल रहा है. जिस तरह से उसने IPL में अपना धमाकेदार आगाज किया है. अगर ऐसे ही खेलता रहा तो अगले एक साल के अंदर वो टीम इंडिया की T20 टीम का हिस्सा हो सकता है.
कोच से इत्तेफाक रखते हैं संजू सैमसन
वैभव सूर्यवंशी के कोच की बातों से RR के कप्तान संजू सैमसन भी इत्तेफाक रखते दिखते हैं. उन्होंने कहा भी वैभव आत्मविश्वास से भरा है. वो एकेडमी के ग्राउंड के बाहर छक्के मार रहा है. वो तैयार लग रहा है. ऐसे ही खेलता रहा तो एक-दो साल में इंडिया खेल सकता है.
IPL में खेलने की बात हुई सच, अब टीम इंडिया की बारी!
वैभव सूर्यवंशी को लेकर कोच की बातें किस हद तक सच होती हैं, उस बारे में तो फिलहाल नहीं कहा जा सकता है. लेकिन, इसी IPL से पहले जब हमने उनसे पूछा था कि क्या उन्हें राजस्थान में मौजूद बड़े-बड़े नामों के बीच मौका मिलेगा? क्या वो एक भी मैच खेल सकेंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि बिल्कुल. उनके हिसाब से वैभव को 2-3 मैच RR वाले खिलाएंगे. और देखिए कि ऐसा ही हुआ भी है. वैभव सूर्यवंशी ने IPL में मैचों का अपना खाता खोल लिया है. और, जिस तरह की 20 गेंदों में 34 रनों की उन्होंने उसमें पारी खेली है. उसे देखने के बाद हैरानी नहीं होगी अगर वो आगे भी कुछ मुकाबले खेलते दिखें.