Thursday, October 9, 2025

अंडर-19 क्रिकेट की धमाकेदार शुरुआत, अन्वय द्रविड़ कर्नाटक की कप्तानी में और आर्यवीर सहवाग दिल्ली से मैदान में

- Advertisement -

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के जूनियर सर्किट का प्रतिष्ठित टूर्नामेंट, वीणू मांकड अंडर-19 वनडे चैंपियनशिप, गुरुवार से शुरू हो रहा है। यह टूर्नामेंट युवा क्रिकेटर्स के लिए अनुभव जुटाने और भविष्य के सितारों के चयन की प्रयोगशाला के रूप में काम करती है। यह टूर्नामेंट नौ नवंबर तक चलेगा।

देशभर के नौ शहरों- लाहली, सुल्तानपुर, झज्जर, पुडुचेरी, लखनऊ, देहरादून, रांची, राजकोट और चंडीगढ़ में कुल 100 से अधिक मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारों के लिए पहला बड़ा मंच माना जाता है, जहां युवा खिलाड़ी न केवल अनुभव जुटाते हैं बल्कि भविष्य के लिए खुद को साबित करते हैं। इस टूर्नामेंट में अन्वय द्रविड़ और आर्यवीर सहवाग जैसी नई प्रतिभाओं को देखना दिलचस्प होगा।

अन्वय द्रविड़: कर्नाटक टीम के कप्तान
18 वर्षीय अन्वय द्रविड़, जो भारतीय क्रिकेट के दिग्गज राहुल द्रविड़ के बेटे हैं, कर्नाटक टीम की कप्तानी करेंगे। उन्होंने पिछले सत्र में विजय मर्चेंट ट्रॉफी (अंडर-16) में छह मैचों में 459 रन बनाए, औसत 91.80 रहा, जिसमें दो शतक और 46 चौके शामिल थे। उनका यह प्रदर्शन कर्नाटक जूनियर टीम के लिए निर्णायक साबित हुआ।

आर्यवीर सहवाग: दिल्ली के धाकड़ सलामी बल्लेबाज
17 वर्षीय आर्यवीर सहवाग, वीरेंद्र सहवाग के बेटे, दिल्ली टीम की ओर से खेलेंगे। उन्होंने हाल ही में कून बिहर ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ 309 गेंदों पर 297 रन की जोरदार पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 96 से अधिक था और उन्होंने 51 चौके जड़े। इस प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा और उन्हें सीधे दिल्ली अंडर-19 टीम में जगह मिली। झज्जर के सहवाग इंटरनेशनल स्कूल को भी मैचों के लिए वेन्यू बनाया गया है, जहां नौ से 17 अक्तूबर तक पांच मुकाबले खेले जाएंगे।

टूर्नामेंट के बारे में जानकारी

  • वीणू मांकड़ ट्रॉफी, एक अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट है। इसमें राज्य क्रिकेट संघों की जूनियर टीमें हिस्सा लेती हैं।
  • यह टूर्नामेंट पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीणू मांकड़ के नाम पर रखा गया है।
  • प्रतियोगिता दो स्तरों में बंटी है- एलीट ग्रुप और प्लेट ग्रुप।
  • एलीट ग्रुप के मुकाबले आठ अक्तूबर से एक नवंबर तक होंगे, जिसमें कुल 84 मैच खेले जाएंगे।
  • प्लेट ग्रुप के मैच नौ से 19 अक्तूबर तक होंगे, जिनमें 16 टीमें शामिल हैं।
  • प्लेट ग्रुप में सेकंड टियर की टीमें हिस्सा लेंगी।
  • लीग मैचों के बाद प्री-क्वार्टर फाइनल, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे।

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले विवाद

टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही विवाद भी देखने को मिला। दिल्ली की टीम में एक खिलाड़ी को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया था, जबकि वह वास्तव में कीपिंग नहीं करता था। बाद में अधिकारियों के हस्तक्षेप से यह चयन रद्द कर दिया गया।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news