Friday, October 24, 2025

तिलक वर्मा ने बताया खास पल, आकाश अंबानी और जय शाह ने किया मददगार काम

- Advertisement -

नई दिल्ली: तिलक वर्मा हाल ही में खत्म हुए एशिया कप 2025 में भारत की जीत के हीरो रहे हैं. उन्होंने फाइनल में पाकिस्तान की हलक से जीत छीन ली थी. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान को पीटकर भारत को एशिया कप 2025 का चैंपियन बनाने वाले तिलक वर्मा के लिए ऐसा कर पाना मुमकिन ना होता अगर 3 साल पहले आकाश अंबानी और जय शाह ने उनकी जान बचाने में जल्दीबाजी ना दिखाई होती. भारत के बाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने अपनी जिंदगी का ये सच गौरव कपूर के शो-ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस- में बताया.

तिलक वर्मा जब हुए जानलेवा बीमारी के शिकार
तिलक वर्मा ने कहा कि साल 2022 में वो इंडिया ए के साथ बांग्लादेश में सीरीज खेल रहे थे, जहां बल्लेबाजी के दौरान वो रबडोमायोलिसिस का शिकार बन गए, जो एक जानलेवा बीमारी है. इसमें शरीर की मांसपेशियां टूटने लगती हैं और नसों में बह रहे खून में मायोग्लोबिन नाम के रसायन चले जाते हैं, जो सीधे किडनी को खराब करने का काम करती हैं.

तिलक ने अपनी जिंदगी के उस घातक पल को यादकर बताया कि वो अपने शतक की तरफ बढ़ रहे थे. तभी अचानक ही उनकी आंखों में खिंचाव होने लगा. उनकी उंगलियों ने काम करना बंद कर दिया. उन्हें ऐसा महसूस हुआ जैसा उनका शरीर पत्थर का बन गया है. क्योंकि सबकुछ अकड़ गया था.

तिलक वर्मा ने बताया कि बिगड़ी सेहत के चलते उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा. उन्होंने बताया कि उन्हें याद है कि उनके हाथों से ग्लव्स को काटकर निकाला गया था. क्योंकि हाथों की उंगलियां मुड़ नहीं रही थीं.

आकाश अंबानी और जय शाह ने की मदद, बचाई जान
तिलक वर्मा ने उस जानलेवा बीमारी से बच निकलने के पीछे आकाश अंबानी और जय शाह के प्रयासों की भी सराहना की. उन्होंने उसके लिए उनका शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि मेरी बिगड़ी सेहत का पता चलते ही आकाश अंबानी ने BCCI के तत्कालीन सेक्रेटरी जय शाह को संपर्क किया. उन्होंने उनसे मेरा हाल पूछा. और, फिर दोनों के प्रयासों से मुझे इलाज के लिए जल्दी से जल्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया. तिलक वर्मा ने बताया कि कंडीशन इतनी सीरियस थी कि डॉक्टर ने कहा था कि अगर थोड़ी देर और हो जाती तो जान भी जा सकती थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news