Tuesday, October 7, 2025

तिलक ने कम समय में ही अपनी अलग पहचान बनायी

- Advertisement -

एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तिलक वर्मा ने बेहद कम समय में ही अपनी अलग ही पहचान बनायी है। वह एक भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर उभरे हैं जो विपरीत हालातों में पारी को संभाल सकता है। आईपीएल 2022 में तिलक को मुम्बई इंडियंस ने जब 1.70 रुपये में खरीद था। उसके बाद से ही वह तेजी से आगे बढ़े। आईपीएल के बाद तिलक ने टी20 प्रारुप में भारतीय टीम में जगह बनायी। इसके बाद उनका खेल और पैसे का ग्राफ तेजी से ऊपर चला गया। इससे उनकी कमाई करोड़ों में पहुंच गयी है।
साल 2024-25 के आंकड़ों के अनुसार तिलक की कुल संपत्ति लगभग 5 करोड़ रुपये है। उनकी मासिक कमाई 20-25 लाख रुपये के बीच है। यह कमाई उन्हें आईपीएल वैतन, बीसीसीआई मैच फीस और ब्रांड एंडोर्समेंट से मिलती है। बीसीसीआई ने उन्हें 2024-25 केन्द्रीय अनुबंध में सी ग्रेड में रखा है, जिसमें खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसके अलावा हर वनडे मैच के लिए 6 लाख और हर टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये मिलते हैं। तिलक के पास कई आलीशान गाड़ियां भी हैं। उनके पास
मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज जैसी महंगी गाड़ियां हैं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news