Friday, October 10, 2025

Athiya Shetty ने यूं लुटाया शतकवीर KL Rahul पर प्यार

- Advertisement -

नई दिल्ली। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर खूब महफिल लूटी। उनकी शतकीय पारी के बाद उनकी वाइफ अथिया शेट्टी ने उनके लिए एक स्पेशल स्टोरी लगाई। बता दें किचौथे दिन के खेल में राहुल ने संयम के साथ अपना 9वां टेस्ट शतक बनाया, जिससे भारत मैच में मजबूत स्थिति में आ गया।

अथिया शेट्टी ने शेयर की स्पेशल स्टोरी
दरअसल, केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए पहली पारी में अच्छी शुरुआत की थी और उन्होंने 42 रन बनाए थे, लेकिन एक गलत शॉट के कारण वह आउट हो गए थे। हालांकि, दूसरी पारी में 33 साल के राहुल एक अलग ही क्लास में दिखे और उन्होंने 202 गेंदों का सामना करते हुए शतकीय पारी खेली। उन्होंने 247 गेंद पर 137 रन बनाए, जिसमें कुल 18 चौके शामिल रहे। उनकी इस शतकीय पारी के बाद उनकी वाइफ अथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर उनके लिए खास स्टोरी लगाई।

"ये बेहद स्पेशल हैं। इस दौरान उन्होंने राहुल को टैग करते हुए दिल का इमोजी भी लगाया है। इस तरह पति के इस दमदार शतकीय पारी के लिए अथिया ने लबी डबी स्टोरी लगाकर दिल जीत लिया।"

चौथे दिन कैसा रहा मैच का हाल
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन केएल राहुल और ऋषभ पंत की शतकीय पारियों के दम पर भारत ने अपनी पकड़ मजबूत की। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 371 रन का लक्ष्य दिया है, जिसके जवाब में मेजबान टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 21 रन बना लिए हैं। अभी वह टारगेट से 350 रन पीछे है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news