बीसीसीआई की सोने की चिढ़िया आईपीएल की ब्रांड वैल्यू में इस बार भारी गिरावट आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2025 में सिर्फ गुजरात टाइटंस को छोड़कर हर टीम की ब्रांड वैल्यू गिरी है. सबसे बुरा हाल तो राजस्थान रॉयल्स का है जिसकी ब्रांड वैल्यू में 35 फीसदी तक की गिरावट है. इस गिरावट की बड़ी वजह आईपीएल 2025 का बीच में ही रुकना रहा. भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य संघर्ष की वजह से आईपीएल को एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया था |
आईपीएल की इन टीमों ने भी झेला झटका
राजस्थान रॉयल्स के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद की ब्रांड वैल्यू में 34 प्रतिशत, कोलकाता नाइट राइडर्स की 33 प्रतिशत और दिल्ली कैपिटल्स की 26 प्रतिशत की गिरावट आई | पहली बार आईपीएल जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ब्रांड वैल्यू भी 10 फीसदी गिरी. चेन्नई सुपरकिंग्स का भी हाल बुरा रहा और उसकी ब्रांड वैल्यू 24 फीसदी तक कम हो गई. मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स को ज्यादा झटका नहीं लगा. मुंबई की 9 प्रतिशत, पंजाब की 3 प्रतिशत और लखनऊ की सिर्फ 2 प्रतिशत ब्रांड वैल्यू गिरी. रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात टाइटन्स इकलौती ऐसी टीम रही जिसकी ब्रांड वैल्यू 2 फीसदी तक बढ़ी |
IPL 2025 में किस टीम की कितनी ब्रांड वैल्यू रही
- मुंबई इंडियंस की नेटवर्थ- 924 करोड़ रुपये
- आरसीबी की नेटवर्थ- 898 करोड़ रुपये
- सीएसके की नेटवर्थ- 795 करोड़ रुपये
- केकेआर की नेटवर्थ- 624 करोड़ रुपये
- गुजरात टाइटंस की नेटवर्थ- 598 करोड़ रुपये
- पंजाब किंग्स की नेटवर्थ- 564 करोड़ रुपये
- लखनऊ सुपरजायंट्स की नेटवर्थ- 504 करोड़ रुपये
- दिल्ली कैपिटल्स की नेटवर्थ- 504 करोड़ रुपये
- सनराइजर्स हैदराबाद की नेटवर्थ- 478 करोड़ रुपये
- राजस्थान रॉयल्स की नेटवर्थ- 453 करोड़ रुपये

