Saturday, August 30, 2025

मैदान पर पुलिस के साथ पसीना बहाता दिखा ये क्रिकेटर, एशिया कप की रखी नींव

- Advertisement -

नई दिल्ली : 9 सितंबर से UAE में शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान 19 या 20 अगस्त को हो सकता है. भारत के T20I टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का इस टूर्नामेंट में खेलना संदिग्ध लग रहा है. इससे टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को टीम इंडिया की कमान मिल सकती है. भले ही अभी तक टीम का ऐलान नहीं हुआ, लेकिन कुछ खिलाड़ी अभी से मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. इसी में से एक खिलाड़ी संजू सैमसन हैं, जो पुलिस के जवानों के साथ इस समय प्रैक्टिस कर रहे हैं. उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी.

संजू सैमसन केरल पुलिस के साथ आए नजर

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैसमन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बाद से मैदान से दूर हैं. उनका एशिया कप 2025 के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम में जगह पक्की मानी जा रही है. इसको देखते हुए वो इस समय केरल पुलिस के जवानों के साथ जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं.

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर स्टोरी लगाकर इसकी जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने पुलिस के जवानों के साथ अपनी फोटो स्टोरी में लगाई है और कैप्शन लिखा है, “केरल पुलिस के जवानों के साथ ट्रेनिंग… आसान नहीं है”. संजू सैमसन ने टीम इंडिया के आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी 2025 को खेला था.

संजू ने फरवरी 2025 में खेला है आखिरी इंटरनेशनल मैच

संजू सैमसन ने फरवरी 2025 के बाद से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी T20I मैच खेला था. इंग्लैंड के खिलाफ इस पांच मैचों की T20I सीरीज में संजू सैमसन ने टीम को काफी निराश किया था. इस दौरान वो केवल 51 रन बना पाए थे. हालांकि संजू का T20I में रिकॉर्ड काफी अच्छा है.

उन्होंने अब तक 42 मैच खेले हैं. इसकी 38 पारियों में उन्होंने 25.32 की औसत से 861 रन बनाए हैं. इसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा उन्होंने भारत की ओर से 16 वनडे मैच भी खेले हैं. इसकी 14 पारियों में उन्होंने 56.66 की औसत से 510 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. एशिया कप में टीम इंडिया को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात के साथ रखा गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news