Saturday, April 26, 2025

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अभी भी उम्मीद, 14 अंक से हो सकती है प्लेऑफ एंट्री

CSK: IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का बुरा दौर जारी है. उसे एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने उसे अपने ही घरेलू मैदान चेपॉक में 5 विकेट से हरा दिया. आईपीएल के इतिहास में हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई अपने घर पर पहली बार हारी है. इसके साथ ही टूर्नामेंट में अब वह 9 में से 7 मुकाबले गंवा चुकी है. उसके पास सिर्फ 4 अंक हैं और वह पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है. इसलिए चेन्नई की टीम को टूर्नामेंट से बाहर माना जा रहा है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी भी वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है. आइए जानते हैं कि इसके लिए उसे क्या करना होगा?

प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी CSK?
25 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सब कुछ खत्म नहीं हुआ है. 5 बार चैंपियन रही इस टीम के पास अभी भी प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका है. हालांकि, अब वह सीधे प्लेऑफ में नहीं जा सकती. एमएस धोनी की टीम को टॉप-4 में जगह बनाने के लिए अब अपने बचे हुए सभी 5 मैच जीतने होंगे. इसके बावजूद प्लेऑफ में जगह की गारंटी नहीं होगी. अगर CSK अपने आखिरी 5 मैच जीत जाती है, तो उसके 14 अंक हो जाएंगे. फिर भी उसे दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़ेगा. नेट रन रेट उसकी क्वालीफिकेशन में अहम भूमिका निभाएगा.

14 अंकों से हो सकती है प्लेऑफ एंट्री
पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने भी 14 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था. RCB, CSK, दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के अंक बराबर थे, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के आधार पर बेंगलुरु की टीम नॉकआउट राउंड में पहुंच गई थी. हालांकि, यह पहली बार था जब 10 टीमों के होते हुए किसी टीम ने 14 अंक और 7 जीत के साथ IPL के प्लेऑफ में जगह बनाई थी. यानि CSK के लिए अभी भी दरवाजे खुले हुए हैं, लेकिन उन्हें मैच जीतने के साथ-साथ अपने नेट रन रेट (-1.302) में भी सुधार करना होगा, जो इस टूर्नामेंट में सभी टीमों में सबसे खराब है.

CSK का संघर्ष जारी
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहला मैच जीतने के बाद से ही इस टूर्नामेंट में लगातार संघर्ष किया है. चेपॉक में मुंबई इंडियंस (MI) पर जीत के साथ शुरुआत करने के बाद उसने पूरी तरह से अपनी रफ्तार गंवा दी. उसे लगातार 5 हार का सामना करना पड़ा. तब जाकर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से उसे जीत मिली, लेकिन उसने फिर से अगले 2 मैच गंवा दिए. इतना ही नहीं, टीम का बैटिंग यूनिट पूरी तरह फेल रहा है. ओपनर्स CSK को तेज शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे हैं. वहीं, मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा है. इसके अलावा, गेंदबाजों ने भी काफी संघर्ष किया है. इस सीजन एमएस धोनी का भी जादू देखने को नहीं मिला है. कुल मिलाकर, पूरी टीम ही इस वक्त संघर्ष कर रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news