नई दिल्ली: IPL 2024 के 17वें सीजन की शुरुआत होने में अब महज चंद घंटे शेष रह गए है. शुक्रवार की शाम पहले मुकाबले में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) से होगा. दोनों टीमों ने इस मैच के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं. सीएसके और आरसीबी की टीम में दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं और दोनों के ही पास विदेशी खिलाड़ियों का अच्छा पूल है. दोनों ही टीमें जीत के साथ इस सीजन की शुरुआत करना चाहेंगी, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि सीएसके के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस प्लेइंग इलेवन में किसे मौका देते हैं.
IPL 2024 पहला मैच चेन्नई में
आरसीबी और सीएसके के बीच लीग का पहला मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. यह सीएसके का घरेलू मैदान है. मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 08:00 बजे से खेला जाएगा. टॉस शाम 07:30 बजे होगा. जियो सिनेमा में इस मैच का प्रसारण हो रहा है. इस एप में लाइव मैच देखने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है. आप अपने फोन में जियो सिनेमा एप इंस्टॉल करके फ्री में आईपीएल का मुकाबला देख सकते हैं.