Tuesday, June 24, 2025

Shreyas Iyer की कप्तानी में टीम के पास चैंपियन बनने का गोल्डन चांस

- Advertisement -

नई दिल्ली। आईपीएल 2025 फाइनल मैच में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से मात देकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पूरे टूर्नामेंट में शानदार रहे, लेकिन फाइनल में उनकी टीम को निराशा मिली। अब आईपीएल के 9 दिन बार श्रेयस अय्यर के पास फिर से अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बनाने का मौका है।

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली सोबो मुंबई फाल्कंस ने टी20 मुंबई लीग 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। आकाश पार्कर के हरफनमौला प्रदर्शन और ईशान मुलचंदानी के शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत उन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में बांद्रा ब्लास्टर्स को पांच विकेट से मात दी। अब फाइनल में उनका सामना मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स से 12 जून को होगा।

दरअसल, टी20 मुंबई लीग 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में श्रेयस अय्यर की कप्तानी सोबो मुंबई फाल्कंस का सामना बांद्रा ब्लास्टर्स से हुआ। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांद्रा ब्लास्टर्स ने 130 रन बनाए, जिसमें ध्रुमिल मटकर (34) और आकाश आनंद (31) रन बनाए।

सोबो मुंबई फाल्कंस के लिए आकाश पार्कर ने तीन विकेट लिए। इसके बाद फाल्कंस ने लक्ष्य का आसानी से पीछा किया। टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज ईशान मुलचंदानी ने नाबाद 52 रन बनाए, जबकि आकाश पार्कर (32) और अंगकृष रघुवंशी (27) ने तेज पारियां खेलकर टीम को फाइनल में पहुंचाया।

T20 Mumbai League Final किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा?

इससे पहले टी20 मुंबई लीग के पहले सेमीफाइनल में कप्तान सिद्धेश लाड के शानदार नाबाद अर्धशतक और तेज गेंदबाज रोहन राजे के पांच विकेट हॉल की मदद से मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स ने ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स को 8 विकेट से हराकर टी20 मुंबई लीग 2025 के फाइनल में प्रवेश किया। अब T20 Mumbai League Final मैच मंगलवार यानी 12 जून को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news