Friday, October 31, 2025

कैनबरा में खेले जाएंगे पहले टी20 पर मंडरा रहा बारिश का साया, टीम इंडिया की तैयारी पर पड़ सकता है असर

- Advertisement -

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को कैनबरा में पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज होनी है। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में विश्व चैंपियन भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया पर अच्छा-खासा दबदबा रहा है। बीते पांच वर्षों से भारत टी20 में ऑस्ट्रेलिया पर लगातार श्रेष्ठता दर्ज करता आ रहा है। इस दौरान भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से तीन टी20 सीरीज जीती हैं। दोनों टीमों के बीच जब पर्थ में पहला वनडे मैच खेला गया था तो बारिश ने उस मैच में खलल डाला था। आइए जानते हैं कैनबरा में मौसम कैसा रहेगा और क्या बारिश की कोई संभावना है?

सूर्यकुमार की कप्तानी में अच्छा है भारत का रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव के कप्तान बनने के बाद भारतीय टीम ने निर्भीक क्रिकेट खेलने को प्राथमिकता दी है। यही वजह है कि उनकी कप्तानी में भारत ने अब तक जो 29 मैच खेले हैं उनमें से 23 में उसे जीत मिली है। उनकी कप्तानी में भारत ने सभी द्विपक्षीय सीरीज में जीत हासिल की है। कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास इस सीरीज के जरिये अपनी खोई फॉर्म वापस हासिल करने का मौका होगा। 

बुमराह करेंगे वापसी
अच्छी बात यह है कि भारतीय टीम को इस सीरीज में अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का साथ मिलने जा रहा है। बुमराह को वनडे सीरीज में आराम दिया गया था। बुमराह और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती से निपटना ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान नहीं होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने अपने पिछले 10 टी20 मैचों में आठ जीते हैं और एक-एक मैच ही हारा है। ऑस्ट्रेलिया का एक मैच बेनतीजा रहा है और भारत का एक मैच टाई रहा है। इस लिहाज से दोनों ही टीमें जबरदस्त फॉर्म में हैं।

क्या है मौसम का पूर्वानुमान?
मौसम विभाग के अनुसार, कैनबरा में बुधवार को छिटपुट बारिश होने की संभावना है, लेकिन मैच के वक्त बारिश की संभावना कम है। स्थानीय समयानुसार, शाम छह से सात बजे के बीच बारिश की संभावना 16 से 20 प्रतिशत है, लेकिन जैसे-जैसे रात बढ़ती जाएगी बारिश की संभावना सात प्रतिशत रह जाएगी। स्थानीय समयानुसार मैच शाम 7:15 बजे शुरू होगा। इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है कि बारिश मैच में खलल डाल सकती है, लेकिन प्रशंसकों को मैच का आनंद मिलेगा क्योंकि लगातार बारिश का पूर्वानुमान नहीं है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news