Monday, August 4, 2025

रोहित शर्मा के लिए खास है 23 जून की तारीख

- Advertisement -

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट फैंस की नजरें इस समय हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच पर टिकी हैं। इसी बीच रोहित शर्मा ने एक पोस्ट कर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है और 18 साल पुरानी यादें ताजा की हैं। रोहित ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर किया है।

रोहित ने मई में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसी कारण इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल की कप्तानी मिली है और भारत के नए युग की शुरुआत हुई है। रोहित जाहिर तौर पर टेस्ट क्रिकेट को मिस कर रहे होंगे। उन्होंने पिछले साल भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। अब वह सिर्फ वनडे ही खेलते नजर आएंगे।

18 साल पहले क्या हुआ था?
अब सवाल है ये है कि 18 साल पहले क्या हुआ था जिसको याद करते हुए रोहित ने पोस्ट लिखा और भावुक नजर आए। साल 2007 में 23 जून को रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल डेब्यू किया था। रोहित न इसी बात को याद किया किया है। रोहित ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर टीम इंडिया के हेलमेट की फोटो पोस्ट की है जिस पर भारत का झंड़ा भी चिपका है। इसी के साथ रोहित ने नीले दिल की इमोजी बनाकर लिखा है, "हमेशा के लिए आभारी। 23.06.07।"

रोहित ने 18 साल पहले बेलफेस्ट में आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। राहुल द्रविड़ की कप्तानी में खेले गए इस मैच में रोहित को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था क्योंकि भारत ने नौ विकेट से मैच जीता था। रोहित उस समय मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते थे।

धोनी ने बनाया ओपनर
2007 से 2013 चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तक रोहित मिडिल ऑर्डर में ही खेले थे। लेकिन फिर भारत के महान कप्तानों में शुमार एमएस धोनी ने रोहित शर्मा को ओपनर बनाया। रोहित और शिखर धवन की जोड़ी ने कमाल किया और भारत की सफल ओपनिंग जोड़ियों में शुमार हो गई। रोहित ने इसके बाद बतौर ओपनर ही खेला। टेस्ट में भी बाद में ओपनर बने। आज रोहित की गिनती सिर्फ सफल बल्लेबाज के तौर पर नहीं होती बल्कि सफल कप्तान के तौर पर भी होती है। उनकी कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप-2024 और चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का खिताब जीता।

रोहित भारत के सबसे सफल कप्तान भी बन सकते थे अगर टीम इंडिया 2023 में वनडे वर्ल्ड कप और टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीत लेती तो। ये दोनों फाइनल भारत ने रोहित की कप्तानी में ही खेले थे और ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news