Friday, October 17, 2025

टीम इंडिया तैयार! कोहली, रोहित और गिल के साथ पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की तैयारी

- Advertisement -

नई दिल्ली: भारतीय वनडे टीम के प्रमुख खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और नए कप्तान शुभमन गिल गुरुवार सुबह ऑस्ट्रेलिया के पर्थ पहुँचे, जहां 19 अक्तूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी। कोहली, रोहित और गिल के साथ केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी भी टीम के साथ पहुंचे। सपोर्ट स्टाफ के कुछ सदस्य भी इस दल के साथ थे, जबकि मुख्य कोच गौतम गंभीर और बाकी कोचिंग स्टाफ शाम की उड़ान से दिल्ली से रवाना हुए और दिन में बाद में टीम से जुड़ने वाले हैं।

तीन मैचों की सीरीज का कार्यक्रम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह सीरीज 19 अक्तूबर से शुरू होगी। पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा, इसके बाद दूसरा वनडे एडिलेड (23 अक्तूबर) और तीसरा और अंतिम मैच सिडनी (25 अक्तूबर) में आयोजित होगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज भी होगी, जो 29 अक्तूबर से शुरू होगी।

कोहली-रोहित की वापसी से बढ़ा रोमांच
यह वनडे सीरीज इसलिए भी खास है क्योंकि यह विराट कोहली और रोहित शर्मा की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत के बाद पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज है। दोनों सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर पिछले कुछ समय से अटकलें तेज थीं, खासकर तब से जब शुभमन गिल को वनडे कप्तान बनाया गया। कोहली और रोहित दोनों ने टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ही 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलना चाहते हैं।

गिल ने किया अनुभवी खिलाड़ियों को समर्थन
भारतीय टीम के नए कप्तान शुभमन गिल ने भी अपने बयान में साफ कहा है कि टीम को कोहली और रोहित जैसे खिलाड़ियों के अनुभव की जरूरत है। गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत के बाद कहा था, 'दोनों खिलाड़ियों का जो अनुभव है और भारत के लिए जितने मैच उन्होंने जिताए हैं, वैसे खिलाड़ी बहुत कम हैं। इतने अनुभव, स्किल और क्वालिटी वाले खिलाड़ी दुनिया में भी गिने-चुने हैं।' गिल का यह बयान इस बात की पुष्टि करता है कि युवा कप्तान सीनियर खिलाड़ियों के साथ मिलकर भारतीय क्रिकेट को अगले वर्ल्ड कप तक मजबूत दिशा में ले जाना चाहते हैं।

टीम में नया जोश और संतुलन
भारत की इस वनडे टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है। जहां कोहली और रोहित जैसे अनुभवी बल्लेबाजों से स्थिरता की उम्मीद है, वहीं यशस्वी जायसवाल, नितीश रेड्डी, और हर्षित राणा जैसे युवा खिलाड़ियों से आक्रामक शुरुआत की अपेक्षा रहेगी। अर्शदीप सिंह को बुमराह की अनुपस्थिति में तेज गेंदबाजी का नेतृत्व करने का मौका मिल सकता है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news