Friday, October 31, 2025

टी20 मैच के समय में बदलाव, अब इस वक्त से बजेगी पहली गेंद; यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

- Advertisement -

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दोनों टीमों के बीच कैनबरा के मानुका ओवल में बुधवार को पहला टी20 मैच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत से तीन मैचों वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी और भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की अगुआई में टी20 सीरीज में अपना दबदबा बनाए रखने उतरेगी। 

दोनों टीमों के बीच कैनबरा में हुआ है एक मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा के मानुका ओवर में टी20 प्रारूप का एक ही मुकाबला खेला गया है। चार दिसंबर 2020 को खेले गए इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से हराया था। अब करीब पांच साल बाद दोनों टीमें टी20 मुकाबले में एक बार फिर इस मैदान में आमने-सामने होंगी। भारत का टी20 में रिकॉर्ड बेहतर है और उसने हाल ही में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था। भारतीय टीम इसी फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश करेगी। 

सूर्यकुमार की फॉर्म चिंता का विषय
कप्तान सूर्यकुमार का रन नहीं बना पाना टीम के लिए चिंता का विषय हो सकता है, लेकिन अन्य खिलाड़ियों ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है और वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बेहतर खेल दिखाने के लिए वह प्रतिबद्ध होंगे। सूर्यकुमार यादव ने 2023 में 18 पारियों में लगभग 156 के स्ट्राइक रेट से 733 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल थे। उन्होंने 2024 में 151 के स्ट्राइक रेट से 450 से थोड़ा कम रन बनाए, लेकिन 2025 में अब तक भारतीय कप्तान 10 पारियों में 11 रन प्रति मैच की औसत से केवल 100 रन ही बना पाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 105 से अधिक है जिससे यह पता चलता है कि भले ही उन्हें रन बनाने में संघर्ष करना पड़ा है, लेकिन उन्होंने अपनी आक्रामक रणनीति को पूरी तरह से नहीं छोड़ा है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी इस प्रकार है…

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कब खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 29 अक्तूबर यानी बुधवार को खेला जाएगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा के मानुका ओवल में खेला जाएगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे से शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:15 बजे होगा। 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news