नई दिल्ली: भारत की अंडर 19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों की अंडर-19 टेस्ट सीरीज जीत ली है. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मल्टी डे मैच में भारत के सामने जीत के लिए 81 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की अंडर 19 टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जिताने में पूरी टीम ने अपना योगदान दिया. 14 साल के स्टार खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी की भी इस सीरीज जीत में बड़ी भूमिका रही, जिन्होंने 133 रन ठोके. भारत की अंडर 19 टीम का सीरीज में क्लीन स्वीप इसलिए भी खास है क्योंकि वैभव सूर्यवंशी समेत ज्यादातर खिलाड़ियों का ये पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा था.
वैभव सूर्यवंशी ने 9 छक्के उड़ाते हुए ठोके 133 रन
वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के खिलाफ खेली 2 मल्टी डे मैचों की सीरीज में 9 छक्के और 11 चौके के साथ 133 रन ठोके. ये रन उन्होंने 2 मैचों की सीरीज में खेली 3 पारियों में बनाए. वैभव सूर्यवंशी ने पहले मल्टी डे मैच की पहली पारी में 86 गेंदों का सामना करते हुए 113 रन बनाए थे, जिसमें 8 छक्के और 9 चौके शामिल रहे थे. ये रेड बॉल क्रिकेट में उनका सबसे बड़ा स्कोर है.
वहीं दूसरे मल्टी डे मैच की दोनों पारियों को मिलाकर वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से सिर्फ 20 रन निकले, जिसमें 1 छक्का और 2 चौके शामिल रहे. इस तरह ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के खिलाफ पूरी सीरीज में उन्होंने 9 छक्के के साथ 133 रन जड़े हैं.
भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप
भारत की अंडर 19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के खिलाफ पहला मल्टी डे मैच पारी और 58 रन के बड़े अंतर से जीता था. वहीं दूसरे मल्टी डे मैच में भारत की अंडर 19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया. इस तरह भारत ने 2 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप किया. आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारत की अंडर 19 टीम की रेड बॉल क्रिकेट में ये पहली सीरीज जीत है. इससे पहले इंग्लैंड में खेली टेस्ट सीरीज ड्रॉ रहा था.
सीरीज के आखिरी मैच का हाल
दूसरे मल्टी डे मैच में ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए. जवाब में भारत की अंडर 19 टीम ने पहली पारी में 171 रन बनाकर 36 रन की बढ़त ली. ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम दूसरी पारी में 116 रन पर सिमट गई और इस तरह भारत को 81 रन का लक्ष्य मिला था, जो कि उसने आसानी से हासिल करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की.