Saturday, November 29, 2025

सूर्यकुमार यादव ने IPL 2025 के बीच खरीदे दो लग्जरी फ्लैट्स, कीमत IPL सैलरी से डेढ़ गुना ज्यादा

- Advertisement -

Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी और T20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर IPL 2025 के बीच एक बड़ी खबर आई है. इस खबर के मुताबिक उन्होंने मुंबई के एक आलीशान अपार्टमेंट में दो फ्लैट खरीदे हैं. उन दोनों फ्लैट की कीमत उनकी IPL 2025 में होने वाली कमाई से करीब डेढ़ गुणा तक ज्यादा है. खबरों के मुताबिक दोनों फ्लैट्स के लिए ट्रांजैक्शन सूर्यकुमार यादव की ओर से 25 मार्च 2025 को किया गया है.

21.1 करोड़ रुपये है दोनों फ्लैट की कीमत
सूर्यकुमार यादव ने दोनों फ्लैट मुंबई के देवनार एरिया में बने अपार्टमेंट में खरीदे हैं, जिसकी कुल कीमत 21.1 करोड़ रुपये है. IPL25 में सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस से खेल रहे हैं, जिसने उन्हें 16.35 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. अब इस हिसाब से देखें तो तो उनके दोनों फ्लैट्स उन्हें IPL 2025 के लिए मिल रहे पैसों से पूरे तो नहीं पर करीब-करीब डेढ़ गुणा तक ज्यादा हैं

सूर्यकुमार यादव के फ्लैट्स की ये है खासियत
सूर्यकुमार यादव के दोनों फ्लैट गोदरेज स्काई टैरेस प्रोजेक्ट में स्थित है, जिसका टोटल कारपेट एरिया 4,222.7 स्क्वॉयर फीट है. वहीं उनके फ्लैट्स 4,568 स्क्वॉयर फीट में बने हैं. सूर्या के दोनों फ्लैट अपार्टमेंट के दो अलग-अलग फ्लोर पर है. जिस अपार्टमेंट में उनका फ्लैट है, उसमें 6 लेयर वाला कार पार्किंग एरिया भी है.

पहले मैच में की MI की कप्तानी
सूर्यकुमार यादव फिलहाल IPL 2025 में खेलने में व्यस्त हैं. उन्होंने पहला मैच मुंबई इंडियंस के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला. इस मैच से रेग्यूलर कप्तान हार्दिक पंड्या के बाहर रहने के चलते सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी भी की थी. हालांकि, उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस जीत नहीं सकी. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उसे 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

अगले मैच में कप्तान नहीं होंगे
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस का अगला मैच अब गुजरात टाइटंस से है. ये मुकाबला 29 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी उसका खाता खुलता दिखेगा. सूर्यकुमार यादव इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान नहीं होंगे पर बतौर खिलाड़ी को उसे जिताने की पूरी कोशिश करते दिखेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news