Saturday, August 30, 2025

सूर्या ने एशिया कप से पहले शेयर की खास तस्वीरें, फैंस ने पूछा- कहां हैं आप?

- Advertisement -

नई दिल्ली : हर्निया के ऑपरेशन के बाद टीम इंडिया के T20I टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव मैदान पर लौट आए हैं. उन्होंने बेंगलुरु में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. एशिया कप 2025 के लिए अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन संभावित खिलाड़ियों ने अभी से प्रैक्टिस शुरू कर दी है. इस दौरान सूर्यकुमार यादव बेंगलुरु में प्रैक्टिस छोड़कर कहीं और पहुंच गए हैं. उन्होंने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. आखिरी एशिया कप की तैयारी बीच में छोड़कर सूर्या विदेश में क्या कर रहे हैं? सभी के मन में ये सवाल उठा रहा है.

जापान पहुंच गए सूर्यकुमार यादव

टीम इंडिया के T20I टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव बेंगलुरु के NCA से जापान पहुंच गए हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर जापान के टोक्यों की तस्वीरों की स्टोरी शेयर की है.उन्होंने एक तस्वीर में लिखा है, “कुछ समझ में नहीं आया, लेकिन देखकर अच्छा लगा”. हाल ही में सूर्या ने हर्निया के ऑपरेशन के बाद प्रैक्टिस शुरू कर दी. उन्होंने बेंगलुरु के NCA में बल्लेबाजी करनी भी शुरू कर दी. इस बीच वो बेंगलुरु से टोक्यो क्यों गए, इसका जवाब फैंस को नहीं मिल पा रहा है. इस बीच एशिया कप 2025 के लिए टीम का ऐलान भी जल्द होने वाला है.

19 या 20 अगस्त को हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान

एशिया कप 9 सितंबर से शुरू होने वाला है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगा. 14 सितंबर को उसका सामना पाकिस्तान से होगा. इस बीच खबर आ रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सेलेक्शन कमेटी 19 या 20 अगस्त को टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है.

T20I टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का इस टूर्नामेंट में खेलना अभी तक संदिग्ध लग रहा है. हालांकि वो सर्जरी के बाद मैदान में लौट आए हैं, लेकिन उनकी फिटनेस पर नजर रखी जा रही है. उनके न खेलने पर शुभमन गिल को टीम की कप्तानी मिल सकती है. IPL 2025 के बाद से सूर्यकुमार यादव ने अभी तक एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. इस दौरान अगले साल होने वाले T20I वर्ल्ड कप को देखत हुए इस बार एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news