Saturday, November 15, 2025

सुनील गावस्कर ने गाया फिल्मी गाना, पुजारा दिखे मस्त अंदाज़ में – देखें वीडियो

- Advertisement -

नई दिल्ली : ओवल टेस्ट में टीम इंडिया जीत गई. उस जीत की खुमारी हर भारतवासी के सिर चढ़कर बोली. उन्हीं भारतवासियों में एक सुनील गावस्कर भी रहे, जो उस ऐतिहासिक लम्हें का गवाह बनने के लिए ओवल के मैदान पर ही मौजूद थे. टेस्ट मैच का नतीजा आने के बाद सुनील गावस्कर मैदान पर उतर गए और फिर जो किया वो रगों में जोश भर देने वाला था. सुनील गावस्कर ने गाना गाया, वो भी ऐसा कि बांछें खिल जाए. अंग-अंग में देशभक्ति हिलोरे मारने लगे, खासकर तब और जब वो गाना गोरों यानी अंग्रेजों की जमीन पर ही गाया जा रहा हो.

ओवल के मैदान पर टीम इंडिया का विक्ट्री लैप

सुनील गावस्कर के गाए उस गाने की बात करेंगे लेकिन उससे पहले जरा टीम इंडिया के विक्ट्री लैप के दौरान जो हुआ उसके बारे में जान लीजिए. ओवल टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मैदान के चक्कर लगाए. भारतीय खिलाड़ियों की खुशी सातवें आसमान पर थी. स्टेडियम में बैठे दर्शकों के लिए ये लम्हा खास था, जो कि एक रोमांचक टेस्ट के अंत के बाद उन्हें देखने को मिला था. भारतीय टीम के इस विक्ट्री लैप का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है.

‘गोरों के मुंह देख’

विक्ट्री लैप वाले इस वीडियो के 35वें सेकंड में एक आवाज आ रही है, जिसमें कोई ये कह रहा है कि गोरों के मुंह देख. अब ये आवाज किसी खिलाड़ी की है या बाहर से आई है, उस बारे में हम कुछ भी दावे से नहीं कह सकते. वीडियो में कोई भी वैसा साफ तौर पर कहता नहीं दिखा है. वीडियो के बैकग्राउंड से बस एक वैसी आवाज रही है.

गर्दा उड़ाता दिखा गावस्कर का ये गाना

टीम इंडिया के विक्ट्री लैप के बाद ओवल के मैदान पर सुनील गावस्कर गाना गाते भी दिखे. उन्होंने गाया- मेरे देश की धरती सोना, उगले-उगले हीरे मोती… सुनील गावस्कर ने ये गाना सिर्फ गाया नहीं बल्कि इस पर वो झूमते-नाचते भी दिखे. सुनील गावस्कर ने गाने के दौरान अपना वही लकी जैकेट पहन रखा था, जो कि उन्होंने गाबा 2021 में मिली टीम इंडिया की जीत के दौरान भी पहना था.

पुजारा का नया अवतार

ओवल के मैदान पर जब सुनील गावस्कर जब गाना गा रहे थे तो उस दौरान पुजारा का भी नया अवतार दिखा. आमतौर पर शर्मीले स्वभाव के पुजारा इस वीडियो में गावस्कर के गाने पर थिरकते दिखे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news