क्रिकेट का जूनून भारत की रग रग में बसा है. फिर बात चाहे खेल के मैदानों की हो या फिर देश के कोने कोने में खेले जाने वाले गली क्रिकट की . देश का चाहे जितना भी बड़ा खिलाड़ी हो उसकी शुरुआत देश की गलियों से हुई है . ऐसे में इस बात का प्रमाण बना है एक गज़ब का वीडियो . जिसमें भारतीय टीम के फायर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव गली में अपने फैंस के साथ क्रिकेट खलते नज़र आये. इस दौरान का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Suryakumar Yadav wins hearts with signature shot in gully cricket game | Sports Today#suryakumaryadav #cricket #reels #viral #galicricket #news #teamindia #sports #sportstoday pic.twitter.com/APW1Pcu8e1
— Sports Today (@SportsTodayofc) March 6, 2023
सूर्यकुमार इस वीडियो में गली क्रिकेट में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं और अपने फैंस के कहने पर अपना बहुचर्चित सुपला शॉट भी खेलते नज़र आये. यह गज़ब का वायरल वीडियो मुंबई का है, जहाँ सूर्यकुमार घूमने निकले थे और इसी बीच फैंस के साथ गली क्रिकेट खलते नज़र आये. वायरल वीडियो फैंस के बीच सूर्यकुमार खुश नज़र आये .
Mohammad Haris trying Surya Kumar Yadav shots in the nets💥#HBLPSL8 #PSL2023 #KKvMS pic.twitter.com/GETwDCGmNK
— Muhammad Noman (@nomanedits) February 26, 2023
बात उनके करियर की करें तो फिलहाल सूर्यकुमार भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. नागपुर में हुए पहले टेस्ट में उन्हें खेलने का मौका तो मिला लेकिन तब सूर्यकुमार का बल्ला चला नहीं . इसके बाद श्रेयस अय्यर के ठीक होजाने के बाद सूर्यकुमार को टीम से बाहर जाना पड़ा. तब से उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है.
WATCH: Suryakumar Yadav plays his iconic 'Supla Shot' during gully cricket match, video goes viralhttps://t.co/fuBRoLZhye pic.twitter.com/zSQh6p743g
— Sports Tak (@sports_tak) March 6, 2023
वैसे बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में होना है और इस मैच में भी सूर्यकुमार को मौका मिलने की संभावना नहीं दिख रही है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में सूर्यकुमार को खेलने का मौका मिल सकता है. इसके बाद वह आईपीएल में अपना जलवा दिखाएंगे. वैसे IPL में सूर्यकुमार मुंबई की टीम का हिस्सा हैं. मुंबई के लिए ही शानदार बल्लेबाजी करने के बाद उन्होंने भारत की टी20 टीम में जगह मिली और अब उनकी महनत और टैलेंट का ही तो असर है जो टी20 बल्लेबाजी में वो NO 1 खिलाड़ी बनकर सामने आये .
ठीक ऐसे ही टी20 में अपना कमाल दिखाने के बाद ही उन्हें भारत की वनडे और टेस्ट टीम में जगह मिली. लेकिन शायद यहाँ उनकी कीमत और बल्ले ने उनका साथ नहीं दिया .