Friday, October 17, 2025

साउथ अफ्रीका ने त्रिकोणीय सीरीज के लिए घोषित की टीम

- Advertisement -

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी टी20I त्रिकोणीय सीरीज के लिए स्क्वाड का एलान कर दिया है। साउथ अफ्रीका ने रासी वैन डर डुसेन को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा टी में चार अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है।

साउथ अफ्रीका ने 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके रासी वैन डर डुसेन को अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का कप्तान नियुक्त किया है। इस टीम में चार अनकैप्ड खिलाड़ी- कॉर्बिन बॉश, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, रुबिन हरमन और सेनुरन मुथुसामी को भी जगह दी है। ये खिलाड़ी मेजबान जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणिय सीरीज के लिए टीम में शामिल हैं। यह सीरीज 14 से 26 जुलाई तक हरारे में खेली जाएगी।

घरेलू क्रिकेट में किया है दमदार प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका में शामिल नए चेहरों ने घरेलू क्रिकेट में प्रभावशाली प्रदर्शन किया, खासकर SA20 टूर्नामेंट के अपनी छाप छोड़ी। प्रीटोरियस ने 2025 SA20 संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में अपना दबदबा बनाया और 166 की स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए। विकेटकीपर-बल्लेबाज रुबिन हरमन ने भी 41.43 की औसत से 333 रन बनाकर दमखम दिखाया।

डेवाल्ड ब्रेविस की भी हुई वापसी
वहीं, कॉर्बिन बॉश को वनडे और टेस्ट के बाद टी20 में डेब्यू करने का मौका मिला है। कॉर्बिन ने इस साल MI केपटाउन की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया, जबकि मुथुसामी टीम के स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर विकल्पों को मजबूत करते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले डेवाल्ड ब्रेविस को भी टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा नांद्रे बर्गर और गेराल्ड कोएत्जी ने भी चोट के बाद वापसी की है।

यह दोनों तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी और क्वेना मफाका के साथ साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी आक्रामण की जिम्मेदारी संभालेंगे। यह सीरीज साउथ अफ्रीका के 2026 टी 20 वर्ल्ड की तैयारी के रूप में देखी जा रही है।

साउथ अफ्रीका स्क्वाड- रासी वैन डर डुसेन (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी, रीजा हेंड्रिक्स, रुबिन हरमन, जार्ज लिंडे, क्वेना मफाका सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, नकाब पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, एंडिले सिमलेन

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news