Tuesday, August 5, 2025

सिराज ने शराब लेने से किया इनकार, फैंस बोले- संस्कार की मिसाल!

- Advertisement -

नई दिल्ली : ओवल टेस्ट के हीरो बनने के बाद मोहम्मद सिराज ने तोहफे में मिल रही शराब की बोतल को नहीं लिया. इंग्लैंड की परंपरा के अनुसार वहां प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी को शराब दी जाती है. ओवल टेस्ट में सिराज प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद वही शराब नहीं ली. अब सवाल है कि जिस शराब को मोहम्मद सिराज ने ठुकराया, उसे टीम इंडिया के कितने खिलाड़ियों ने पाया? अगर हम सिर्फ ओवल टेस्ट की बात करें तो भी जवाब सिर्फ एक है और अगर पूरी सीरीज की बात करें तो भी एक ही खिलाड़ी को वो शराब मिली है.

सिराज ने जो शराब नहीं ली, गिल को दो बार मिली

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने 2 टेस्ट जीता. टीम इंडिया ने एजबेस्टन में जो सीरीज का दूसरा टेस्ट जीता, उसमें प्लेयर ऑफ द मैच शुभमन गिल बने. उन्हें वहां चैपल डाउन शराब की बोतल भेंट की गई. ठीक वैसे ही ओवल टेस्ट में मिली जीत के बाद शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द सीरीज के बदले वही शराब की बोतल गिफ्ट की गई. मतलब, सिराज ने जिस शराब की बोतल को ओवल में प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद नहीं लिया, सीरीज में शुभमन गिल को वो दो बार मिल चुकी है.

सिराज ने क्यों नहीं ली शराब?

अब सवाल है कि सिराज ने ओवल टेस्ट के हीरो बनने के बाद शराब की बोतल क्यों नहीं ली? तो इसका सीधा कारण सिराज के धार्मिक मान्यताओं से जाकर जुड़ता है. मोहम्मद सिराज इस्लाम धर्म से हैं, जिसमें शराब को हराम या अपवित्र माना जाता है. और. यही उसके नहीं लेने की असली वजह है.

सिराज को क्यों मिल रही थी वो शराब?

मोहम्मद सिराज को ओवल टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच उनके कमाल के प्रदर्शन के लिए चुना गया. उन्होंने ओवल टेस्ट में कुल 9 विकेट झटके. इसमें 4 विकेट उन्होंने पहली पारी में चटकाए जबकि दूसरी पारी में तो पंजा ही खोल दिया. सेकंड इनिंग में सिराज ने 104 रन देते हुए 5 विकेट चटकाए.

सिराज ने शराब की जो बोतल नहीं ली और शुभमन गिल को टेस्ट सीरीज में जो दो बार मिली, वो शराब अंगूर से बनाई जाती है. चैपल डाउन नाम के उस शराब को किसी खास अवसर या समारोह पर ही गिफ्ट में दिया या आजमाया जाता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news