नई दिल्ली : भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में सिर्फ 22 रन से हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के काफी करीब आ गई थी। इंग्लैंड ने भारत को 193 रन का टारगेट दिया था। उसके बाद भारत के 7 विकेट सिर्फ 82 रन पर गिर गए थे। इसके बाद भारत के निचले बल्लेबाजी क्रम ने रविंद्र जडेजा का साथ देने की पूरी कोशिश की। खासकर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने। दोनों मिलकर कुल 84 बॉल फेस की थी।
भारतीय टीम संघर्ष करते-करते 170 रन तक पहुंच गई थी। लेकिन, इसके बाद सिराज ने एक बॉल पर डिफेंस किया, जो टप्पा खाकर उनके स्टंप्स में घुस गई। इसके बाद सिराज टूट के बिखर गए थे। वह मैदान पर ही बैठ गए थे। वहीं अब मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट से पहले सिराज ने लॉर्ड्स में मिली इस हार पर बयान दिया है।
22 रन की हार दिल तोड़ने वाली थी
मोहम्मद सिराज ने मैनचेस्टर टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैंने 2021 में भी आखिरी विकेट लिया था। मैं बहुत भावुक इंसान हूं। स्कोर 2-1 हो सकता था। जड्डू भाई ने बहुत संघर्ष किया। लेकिन फिर मैंने खुद से कहा कि सीरीज अभी खत्म नहीं हुई है और मैं अपनी बल्लेबाजी पर काम करूंगा। हमने ऑस्ट्रेलिया के बाद से अपनी बल्लेबाजी पर कड़ी मेहनत करना जारी रखा। 22 रन की हार दिल तोड़ने वाली थी।'
23 जुलाई से शुरू होगा मैनचेस्टर टेस्ट
23 जुलाई यानी बुधवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच शुरू होने वाला है। बता दें कि मोहम्मद सिराज भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही इस टेस्ट सीरीज में हाईएस्ट विकेट टेकर हैं। उन्होंने अब तक 3 टेस्ट में 13 विकेट लिए हैं। सिराज ने कुल 654 गेंद अब तक इस सीरीज में फेंकी हैं।