Tuesday, October 14, 2025

शुभमन गिल ने खोले अपने इरादे, बोले— “रोहित और विराट से सिर्फ एक चीज़ चाहता हूं”

- Advertisement -

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज खत्म होते ही टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल की निगाहें अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जम गई है. ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम में चुने किस खिलाड़ी से गिल को क्या चाहिए, इस बारे में भी उन्होंने अपने इरादे जताने शुरू कर दिए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पोस्ट मैच प्रजेन्टेशन में शुभमन गिल से विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर सवाल हुआ, जिसके जवाब में उन्होंने बताया कि बतौर कप्तान उन दोनों सीनियर खिलाड़ियों से उन्हें क्या चाहिए? गिल का ये जवाब एक तरह से रोहित और विराट के लिए टीम के कप्तान की तरफ से क्लियर मैसेज की तरह भी है.

गिल ने रोहित-विराट से की कौन सी डिमांड?
अब सवाल है कि शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित-विराट से किस चीज की डिमांड की? उन्होंने पहले तो कहा कि हर कप्तान अपनी टीम में रोहित-विराट जैसा खिलाड़ी चाहता है, जिसके पास 10-15 सालों का अनुभव हो. गिल ने आगे कहा कि मैं उन दोनों को अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए देखना चाहता हूं. मैं बस चाहता हूं कि वो मैदान पर उतरकर बस अपना बेस्ट दें. उनका जादू चलता दिखे.

ऑस्ट्रेलिया दौरा रोहित-विराट के लिए बड़ा मौका
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, जिसके लिए टीम दिल्ली से 15 अक्टूबर को रवाना होगी. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को 3 वनडे की सीरीज खेलनी है. रोहित -विराट दोनों ही 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलने की देख रहे हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे को उनके लिए बड़े मौके की तरह है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में उनका परफॉर्मेन्स ये फैसला करेगा कि उनका करियर किस करवट लेगा.

ऑस्ट्रेलिया में रोहित-विराट का रिपोर्ट कार्ड
अच्छी बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया में रोहित और विराट का पिछला रिकॉर्ड शानदार रहा है. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 19 वनडे में 58.23 की औसत से 990 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 4 शतक जड़े हैं. और, जो उनका सबसे बड़ा स्कोर रहा वो नाबाद 171 रन का है.

इसी तरह विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 मैचों में 47.17 की औसत से 3 शतक के साथ 802 रन बनाए हैं. विराट कोहली का सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर 117 रन का है.

साफ है कि रोहित हों या विराट, दोनों का ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में खेले वनडे में परफॉर्मेन्स दमदार है. और, शुभमन गिल भारत के 28वें वनडे कप्तान बनने के बाद अपने दोनों सीनियर से ऑस्ट्रेलिया में वैसे ही परफॉर्मेन्स की उम्मीद लगाए हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news