Tuesday, May 6, 2025

शुभमन गिल का अहमदाबाद में होगा धमाका, 54 रन बनाते ही करेंगे T20 में बड़ा कारनामा

Shubhaman Gill: गुजरात टाइटंस टीम का IPL 2025 के सीजन में अब तक मैदान पर काफी शानदार खेल देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 10 में 7 मुकाबलों को अपने नाम किया है। गुजरात के इस बेहतरीन खेल की वजह उनके गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजों का भी उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन दिखाना है, जिसमें एक नाम उनके कप्तान शुभमन गिल का भी शामिल है, जिनका अब तक इस सीजन बल्ला काफी शानदार तरीके से बोलता हुआ दिखाई दिया है। गुजरात टाइटंस की टीम को इस सीजन अपना अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है, जिसमें गिल के पास अपने T20 करियर का एक खास आंकड़ा छूने का मौका भी होगा।

गिल 5000 रनों के आंकड़े से सिर्फ 54 रन दूर
शुभमन गिल का T20 फॉर्मेट में भी अब तक बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 155 मैचों की 152 T20 पारियों में 37.67 के औसत से कुल 4936 रन बनाएं हैं, जिसमें उनके बल्ले से 6 शतकीय और 31 अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है। ऐसे में शुभमन गिल यदि मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच में 54 रन और बना लेते हैं तो वह अपने T20 करियर में 5000 रनों का आंकड़ा पूरा करने में कामयाब हो जाएंगे। शुभमन इस आंकड़े तक पहुंचने वाले T20 फॉर्मेट में भारत की तरफ से 18वें खिलाड़ी बन जाएंगे। भारत की तरफ से अब तक T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली पहले नंबर पर हैं, जिसमें उन्होंने 410 मैचों में 41.97 के औसत से 13391 रन बनाएं हैं।

IPL 2025 में गिल के पास ऑरेंज कैप जीतने का मौका
इस सीजन शुभमन गिल के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उनके पास ऑरेंज कैप जीतने का भी शानदार मौका है, जिसमें वह इस लिस्ट में भले ही अभी छठे नंबर पर हैं, लेकिन उनके और पहले नंबर पर काबिज विराट कोहली के बीच रनों का अंतर काफी कम है। गिल ने अब तक इस सीजन 10 मैचों में 51.67 के औसत से कुल 465 रन बनाएं और इसमें उनके बल्ले से कुल 5 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news