नई दिल्ली: दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक नेमार एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हालांकि, इस बार खबर खेल के मैदान से नहीं, बल्कि एक अनोखे और चौंकाने वाली घटना से जुड़ी है. एक अमीर ब्राजीलियाई बिजनेसमैन ने नेमार को अपनी 6.1 बिलियन ब्राजीलियाई रियाल (लगभग 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर) की संपत्ति का इकलौता वारिस नामित किया है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि दोनों की कभी मुलाकात भी नहीं हुई.
नेमार के नाम 8800 करोड़ की जायदाद
इस व्यापारी ने अपनी वसीयत में नेमार को अपनी विशाल संपत्ति का उत्तराधिकारी बनाया है. अनजान शख्स ने 12 जून 2023 को अपनी वसीयत की औपचारिक व्यवस्था की थी. दस्तावेज में कहा गया है कि नेमार को रियो ग्रांडे डो सुल में रहने वाले व्यक्ति की संपत्ति, निवेश और शेयर विरासत में मिलेंगे. हालांकि, ये साफ नहीं है कि 32 साल के इस व्यक्ति के पास कितनी संपत्ति है. ऐसी रिपोर्टें हैं कि उसके पास 1 बिलियन डॉलर (8800 करोड़ रुपए) की संपत्ति है.
2023 में अपने इस फैसले के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा था कि उनका स्वास्थ्य बहुत अच्छा नहीं है और वह नेमार से काफी हद तक जुड़े हुए हैं. इस शख्स ने ब्राजीलियाई आउटलेट मेट्रोपोल्स से कहा , ‘मुझे नेमार पसंद हैं. मैं उनसे काफी मिलता-जुलता हूं. मुझे भी बदनामी का सामना करना पड़ता है, मैं भी बहुत परिवार-केंद्रित हूं और उसके पिता के साथ मेरा रिश्ता मुझे मेरे पिता के साथ के रिश्ते की याद दिलाता है, जिनका पहले ही निधन हो चुका है. लेकिन सबसे बढ़कर, मैं जानता हूं कि वह लालची नहीं है, जो आजकल दुर्लभ है.’ यह खबर न केवल फुटबॉल फैंस, बल्कि पूरे ब्राजील में चर्चा का विषय बन गई है.
हाल ही में टीम सैंटोस में हुई वापसी
नेमार हाल ही में सऊदी प्रो लीग के क्लब अल-हिलाल से अपनी पुरानी टीम सैंटोस में लौटे हैं. यह वापसी उनके लिए काफी खास है, क्योंकि सैंटोस वही क्लब है जहां से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, उनकी वापसी उतनी आसान नहीं रही. नेमार को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में वास्को डा गामा के खिलाफ 6-0 की हार के बाद नेमार भावुक हो गए और मैदान पर आंसुओं में देखे गए थे. इस हार ने न केवल नेमार, बल्कि पूरी सैंटोस टीम को हिला दिया. जिसके चलते सैंटोस के कोच को भी बर्खास्त कर दिया गया.