Tuesday, July 22, 2025

शिखर धवन का करारा जवाब: ‘विश्व कप-ओलंपिक में भी पाकिस्तान से नहीं खेलोगे?’

- Advertisement -

नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स मुकाबले के रद्द होने से पाकिस्तानी क्रिकेटरों के दिलों में आग लगी हुई है। पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट ने युवराज सिंह की अगुवाई वाली इंडिया चैंपियंस टीम के पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से हटने के फैसले पर सवाल उठाया है। बट ने कहा कि भारतीय टीम अगर यहां पाकिस्तान की टीम के खिलाफ नहीं खेल सकती तो उसे तय करना होगा कि किसी ICC इवेंट और ओलंपिक में भी न खेले।

उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- पूरी दुनिया उनके बारे में बात कर रही है। उन्होंने क्रिकेट और प्रशंसकों को क्या संदेश भेजा है? आप क्या दिखाने की कोशिश कर रहे हैं? आप क्या साबित करने की कोशिश कर रहे हैं? अब विश्व कप में मत खेलो, किसी भी ICC टूर्नामेंट में हमारे खिलाफ मत खेलो। यह वादा करो। हम समझते हैं कि हर चीज की अपनी जगह है, लेकिन अब जब आप कड़ी को जोड़ रहे हैं तो किसी भी स्तर या टूर्नामेंट में हमारे खिलाफ मत खेलो। ओलंपिक में भी नहीं। मैं देखूंगा कि वे कितना राष्ट्रवाद दिखा सकते हैं।

सलमान बट का दावा दबाव में लिया गया फैसला

पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि WCL को लेकर दावा किया कि भारतीय क्रिकेटरों ने यह फैसला दबाव में किया है। यह कैसी मानसिकता है? मुझे समझ नहीं आ रहा। यह फैसला कौन ले रहा है? वे 4-5 लोग, जिन्होंने न खेलने का फैसला किया, उनकी वजह से दूसरों पर दबाव बना।

देखा जाए तो सलमान बट ने ये बातें बिल्कुल बे सिर-पैर की की हैं। किसी रिटायर्ड प्लेयर्स की लीग में खेलने की तुलना आईसीसी इवेंट से करना या ओलंपिक से करना कतई बराबरी का नहीं है। लीग में खेलना देश का प्रतिनिधित्व करना है, लेकिन उस लीग में किया गया प्रदर्शन न तो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के आंकड़ों में दर्ज होता है और न ही देश के लिए मायने रखता है। बता दें कि भारत चैंपियंस टीम में शामिल शिखर धवन ने सबसे पहले मैच से हटने की बात की थी। इसके बाद हरभजन सिंह और इरफान पठान ने भी फैसला किया और मजबूरी में ऑर्गनाइजर्स को यह मैच रद्द करना पड़ा। शाहिद अफरीदी ने भी शिखर धवन को जिम्मेदार ठहराया था।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news