Monday, August 4, 2025

सैम अयूब का तूफान: 16 छक्कों के साथ 130 रन, पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को रौंदा

- Advertisement -

नई दिल्ली : पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज जीत ली है. 2-1 से जीती इस सीरीज में पाकिस्तान ने पूरी तरह से अपने दबदबे की कहानी लिखी है. सबसे बड़ी भूमिका सलामी बल्लेबाज सैम अयूब की रही, जिनके लिए इंजरी से उबरकर इंटरनेशनल क्रिकेट में हुई वापसी के बाद ये सबसे अच्छी T20 सीरीज गुजरी है. पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी के मोर्चे पर मोहम्मद नवाज ने वही काम किया, जो बल्ले से सैम अयूब करते दिखे. अयूब अगर सबसे सफल बल्लेबाज रहे, तो नवाज सबसे सफल गेंदबाज बने.

तीसरे T20I में सैम अयूब और फरहान ने जोड़े 138 रन

बहरहाल, पूरी T20 सीरीज की बात करें, उससे पहले जरूरी है उस तीसरे और आखिरी मुकाबले के बारे में जान लेना, जिसे जीतकर पाकिस्तान ने अपने नाम झंडा वेस्टइंडीज की सरजमीं पर गाड़ा है. पाकिस्तान ने तीसरे T20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट 189 रन बनाए. इस इनिंग में कमाल की बात ये थी कि पाकिस्तान के सभी विकेट डेथ ओवर्स में गिरे थे. यानी, 16वें ओवर तक पाकिस्तान का कोई विकेट नहीं गिरा था.

पाकिस्तान के लिए सैम अयूब और साहिबजादा फरहान की उसकी ओपनिंग जोड़ी ने स्कोर बोर्ड में 138 रन टांगे. साहिबजादा फरहान 53 गेंदों में 74 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 5 छक्के और 3 चौके शामिल रहे. वहीं सैम अयूब ने 49 गेंदों में 66 रन 2 छक्के और 4 चौके की मदद से बनाए. इन दो बल्लेबाजों के अलावा आगे आने वाले बल्लेबाजों ने छोटी मगर उपयोगी पारी खेली.

पाकिस्तान ने 28 प्रतिशत गेंद डॉट खेली

पाकिस्तान ने तीसरे T20I के पावरप्ले में बिना विकेट के 47 रन जोड़े. ठीक इसी तरह मिडिल ऑर्डर में 89 रन बनाए. जबकि डेथ ओवर्स में आकर 59 रन बनाने में 4 विकेट गंवाए. पाकिस्तान की इनिंग में कुल 11 छक्के और 7 चौके लगे. उसने कुल 28 प्रतिशत गेंद डॉट खेली.

वेस्टइंडीज ने 10 प्रतिशत ज्यादा गेंदें डॉट खेली और हार गया

वहीं, 190 रन का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पारी तीसरे T20 में अथांजे और रदरफोर्ड की तेज-तर्रार अर्धशतकीय पारियों के बगैर भी संभल नहीं सकी. इसकी एक बड़ी वजह बाकी बल्लेबाजों के एफर्ट में कमी का रहना रहा. ये कमी दोनों टीमों के आंकड़े में भी तीसरे T20 में नजर आई. पाकिस्तान के मुकाबले वेस्टइंडीज ने 10 फीसदी ज्यादा डॉट गेंदें खेली. उसने 38 प्रतिशत गेंदों पर रन नहीं बनाए. यही नहीं उसकी ओर से छक्के भी 5 ही लगे, जो कि पाकिस्तान से 6 कम रहे.

तीसरे T20I में लगे कुल 16 छक्के

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे T20 में कुल 16 छक्के लगे. वेस्टइंडीज को ये मुकाबला 13 रन से गंवाना पड़ा क्योंकि उसने 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन ही बनाए. पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फरहान को तीसरे T20 की जीत में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

सैम अयूब ने सीरीज में जड़े सबसे ज्यादा 130 रन

बात अगर सीरीज की करें तो सबसे ज्यादा 7 विकेट चटकाने वाले मोहम्मद नवाज प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए. वही सैम अयूब ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज में 10 चौके और 4 छक्के के साथ 130 रन बनाए. वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 100 से ज्यादा रन बनाए हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news