Friday, October 10, 2025

अंपायर बकनर पर ली चुटकी, सचिन बोले– ‘आधार भी भेजूं क्या?’

- Advertisement -

नई दिल्ली: क्रिकेट के 'मास्टर ब्लास्टर' सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में रेडिट पर होने वाले आस्क मी एनिथिंग (Ask Me Anything/AMA) सेशन के दौरान एक फैन के सवाल पर जो मजेदार प्रतिक्रिया दी, उसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। दरअसल, इस AMA के दौरान एक फैन ने हल्की-फुल्की शरारती अंदाज में शक के साथ पूछा, 'क्या आप सच में सचिन तेंदुलकर ही हो? जो आस्क मी एनिथिंग सेशन कर रहा? कृपया अपनी पहचान की पुष्टि के लिए वॉइस नोट भेज दें।' 

सचिन का फैन को मजेदार जवाब
इस पर सचिन ने तुरंत एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वे स्क्रीन पर दर्शाए गए सवाल की ओर इशारा कर रहे थे। इससे साबित हो गया कि सच में वही आस्क मी एनिथिंग कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, 'अभी आधार भी भेजूं क्या?'  इस चुटीले जवाब ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। इस मजाकिया पल ने स्पष्ट कर दिया कि सचिन में न सिर्फ क्रिकेट का हुनर है, बल्कि प्रतिक्रियाओं में भी उनके आत्मविश्वास और हास्य प्रवृत्ति की झलक मिलती है। उन्होंने फैन के भरोसे जिस अंदाज में जीता, उसे सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। यह उनकी सहजता और जिंदादिली ही है, जिसकी वजह से वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बने।

अंपायर बकनर पर भी ली चुटकी
इस हास्यपूर्ण पल के अलावा AMA सेशन में सचिन ने कई दिलचस्प और व्यक्तिगत चर्चाएं भी कीं। उन्होंने इस सेशन के दौरान पुरानी यादें भी ताजा कीं। सचिन ने अपनी सबसे यादगार पारी और 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में एमएस धोनी को ऊपर भेजने की भूमिका जैसे चर्चित विषयों पर भी खुलकर बातचीत की। एक सवाल के जवाब में उन्होंने अंपायर स्टीव बकनर पर मजेदार टिप्पणी करते हुए कहा, 'जब मैं बल्लेबाजी कर रहा हूं तब उन्हें बॉक्सिंग के दस्ताने पहनवा दो, ताकि वह अंगुली न उठा सकें।

रूट के 13000+ रन पर बोले सचिन
सचिन ने उस खास पल को याद किया जब उन्हें एहसास हुआ कि इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट भविष्य में इंग्लैंड की टीम के लिए बेहद अहम खिलाड़ी और कप्तान बनेंगे। सचिन ने लिखा, '13,000 टेस्ट रन का आंकड़ा पार करना अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है और रूट अब भी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

सचिन ने बताया, 'जब मैंने उन्हें पहली बार 2012 में नागपुर टेस्ट (डेब्यू मैच) में खेलते देखा, तो मैंने अपने साथियों से कहा था कि वह रूट में इंग्लैंड के भविष्य के कप्तान को देख रहे हैं। उन्होंने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया। उनकी विकेट को पढ़ने की क्षमता और स्ट्राइक को रोटेट करने का अंदाज बेजोड़ है। उसी पल मुझे यकीन हो गया था कि जो रूट एक बड़े खिलाड़ी बनेंगे।'

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news