Thursday, October 23, 2025

आखिरी मैच में रोहित शर्मा ने किया कमाल, एडिलेड में बनाए इतिहास

- Advertisement -

Rohit Sharma नई दिल्ली: विराट कोहली की तरह रोहित शर्मा ने भी एडिलेड में अपना आखिरी मैच खेल लिया. विराट तो एडिलेड में अपने आखिरी मैच में नहीं छा सके मगर रोहित ने वो मौका नहीं गंवाया. उन्होंने ना सिर्फ उस मौके को भुनाया बल्कि एडिलेड के मैदान पर अपना सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया. रोहित शर्मा ने एडिलेड में अपनी सबसे बड़ी पारी खेलते हुए कई सारे रिकॉर्ड बनाए, तो एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा भी.

Rohit Sharma ने 2 छक्के के साथ बनाए 73 रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिले़ड के मैदान पर दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने 97 गेंदों का सामना करते हुए 73 रन बनाए. ओपन करते हुए खेली हिटमैन की इस पारी में 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इस पारी के दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक 74 गेंदों पर पूरा किया. रोहित शर्मा के वनडे करियर का ये 59वां अर्धशतक रहा.

हालांकि, इस अर्धशतक को देखने के बाद एडिलेड में सभी फैंस को रोहित से शतक की आस थी. मगर फैंस की ये तमन्ना पूरी नहीं हो सकी. रोहित की 73 रन की पारी शानदार रही क्योंकि उसकी स्क्रिप्ट मुश्किल वक्त में लिखी गई. रोहित शर्मा ने 73 रन की पारी खेलकर ना सिर्फ भारत की ढहती पारी को संभाला, बल्कि उसे वहां तक पहुंचाया , जहां से बाकी बल्लेबाजों का काम आसान हो गया. रोहित शर्मा को मिचेल स्टार्क ने आउट किया. वनडे क्रिकेट में ये छठी बार है जब रोहित को स्टार्क ने आउट किया है.

एडिलेड में खेली अपनी सबसे बड़ी वनडे पारी

रोहित शर्मा की 73 रनों की पारी एडिलेड के मैदान पर वनडे में खेली उनकी सबसे बड़ी इनिंग है. इससे पहले यहां खेले 6 वनडे में उनके 131 रन थे, जिसमें हाईएस्ट स्कोर 43 रन का था. एडिलेड में सबसे बड़ी वनडे पारी के दौरान ही रोहित ने वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ा और कुछ नए रिकॉर्ड भी बनाए.

शाहिद अफरीदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा

एडिलेड वनडे में 2 छक्के लगाने के साथ ही रोहित शर्मा सबसे ज्यादा बार वनडे इनिंग में 2 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के 77 पारियों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा. रोहित शर्मा की एडिलेड में 78वीं पारी थी, जिसमें उन्होंने 2 छक्के लगाए.

रोहित शर्मा ने ये 2 रिकॉर्ड भी किए अपने नाम

रोहित शर्मा ने 2 छक्के लगाकर एडिलेड में सिर्फ ये रिकॉर्ड ही नहीं तोड़ा बल्कि इसके साथ वो SENA देशों 150 छक्के लगाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज भी बन गए. इसके अलावा रोहित शर्मा वनडे में ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1000 प्लस रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बने.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news