Ravindra Jadeja: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम IPL 2025 में अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। टीम ने अभी तक कुल 6 मुकाबले हारे हैं। उसका प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल लग रहा है। आज सीएसके की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। इस मैच में सटार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पास सुनहरा कीर्तिमान बनाने का मौका है। वह मुकाबले में तीन विकेट लेते ही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
ड्वेन ब्रावो को पीछे करने का सुनहरा मौका
रवींद्र जडेजा ने अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए IPL के 180 मैचों में कुल 138 विकेट हासिल किए हैं। वह CSK के लिए सबसे ज्यादा IPL विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। सीएसके के लिए अभी तक सबसे ज्यादा IPL विकेट ड्वेन ब्रावो ने हासिल किए हैं। उनके नाम पर 140 विकेट दर्ज हैं। अब अगर आज होने वाले मैच में जडेजा तीन विकेट और हासिल कर लेते हैं, तो वह ड्वेन ब्रावो को पीछे करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा IPL विकेट लेने वाले बॉलर बन जाएंगे।
IPL में बना चुके हैं 3000 से ज्यादा रन
रवींद्र जडेजा साल 2008 से ही IPL में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने अभी तक IPL के 248 मैचों में कुल 3108 रन बनाए हैं। इसके अलावा 165 विकेट भी हासिल किए हैं। वह बेहतरीन बल्लेबाजी में माहिर हैं और उनके स्पिन के जादू से बच पाना भी आसान नहीं है। उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी बल्लेबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकें।
आखिरी पायदान पर CSK की टीम
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने IPL 2025 में अभी तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम सिर्फ दो ही जीतने में सफल हो पाई है। 6 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। चार अंकों के साथ उसका नेट रन रेट माइनस 1.392 है। CSK की टीम प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर मौजूद है।