Wednesday, August 6, 2025

खेल की पहली गेंद से ही हीरो बने राशिद खान, विरोधी टीम बिखरी

- Advertisement -

नई दिल्ली : The Hundred के नए सीजन का आगाज राशिद खान की हीरोपंती के साथ हुआ है. 5 अगस्त को लंदन स्पिरिट और ओवल इन्विंसिबल के बीच मुकाबले के साथ द हण्ड्रेड का आगाज हुआ, जिसमें राशिद खान ने अपने नाम के मुताबिक कमाल किया. बल्लेबाजों को नाच नचा देने वाली राशिद खान की गेंदों का ही नतीजा रहा कि मेंस कैटेगरी में खेला द हण्ड्रेड का पहला मैच लो-स्कोरिंग रहा. इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि टीम में वॉर्नर-विलियमसन जैसे बल्लेबाजों के होने के बावजूद लंदन स्प्रिट ने 45 गेंदें बर्बाद की. मतलब, उन पर कोई रन ही नहीं बनाए. अब ऐसे में ओवल इन्विंसिबल को जो टारगेट मिला, वो इतना छोटा रहा कि उसे चेज करना उनके लिए आसान हो गया.

वॉर्नर-विलियमसन की टीम से 100 गेंदें भी नहीं खेली गईं

पहले बैटिंग करने उतरी लंदन स्पिरिट का हाल इतना बुरा रहा कि 45 गेंदें तो उसने डॉट खेली हीं, उसके अलावा उससे अपनी इनिंग की पूरी 100 गेंदें भी नहीं खेली गई. लंदन स्प्रिट की पारी सिर्फ 94 गेंदों में ही सिमट गई. इन 94 गेंदों में उसने सिर्फ 80 रन बनाए. लंदन स्प्रिट को डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन से उम्मीदें थीं मगर उन दोनों की कहानी 9-9 रन से आगे नहीं बढ़ सकी. लंदन स्पिरिट की इस हाल के जिम्मेदार वैसे तो ओवल इन्विंसिबल के सारे गेंदबाज रहे. मगर राशिद खान और सैम करन की भूमिका इसमें कुछ ज्यादा रही.

खेल शुरू होते ही हीरो बने राशिद खान

द हण्ड्रेड के नए सीजन का खेल शुरू होते ही राशिद खान हीरो बन गए. ओपनिंग मैच में उन्होंने अपने कोटे की 20 गेंदों में जितने रन नहीं दिए, उससे ज्यादा गेंदें डॉट फेंकी. उन्होंने 20 गेंदों में सिर्फ 11 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इस दौरान 15 गेंदें उन्होंने डॉट फेंकी. मतलब, उन पर कोई रन नहीं दिए.

राशिद खान की ही तरह सैम करन ने भी 3 विकेट चटकाए. उन्होंने 19 गेंदें फेंकी, जिस पर 18 रन देने के अलावा 10 गेंदें उन्होंने डॉट फेंकी. बेहरेनडॉर्फ ने 20 में से 7 गेंदें डॉट फेंकी और 17 रन देकर 1 विकेट लिया. जॉर्डन क्लार्क ने 10 गेंदों में 8 रन देकर 2 विकेट लिए. इस दौरान 6 गेंदें उनकी भी डॉट रहीं. टॉम करन ने 15 गेंदें डाली, जिसमें से 4 डॉट रहीं. नाथन स्वॉटर ने 5 गेंदों में 10 रन देकर 1 विकेट लिया. उन्होंने 1 गेंदें डॉट फेंकी. विल जैक्स ने भी 5 गेंदों में 2 डॉट फेंकी.

45 गेंदों में 0 रन! लंदन स्प्रिट की 6 विकेट से हार

कुल मिलाकर 45 गेंदें लंदन स्पिरिट ने डॉट खेली. मतलब उनपर कोई रन नहीं बना पाए. नतीजा, ये हुआ कि उन्होंने ओवल इन्विंसिबल के सामने 100 गेंदों में सिर्फ 81 रन बनाने का लक्ष्य रखा. ओवल इन्विंसिबल ने लंदन स्पिरिट से मिले इस टारगेट को 4 विकेट खोकर 69 गेंदों में चेज कर लिया. इस तरह उन्होंने 6 विकेट से मुकाबला जीतकर द हण्ड्रेड के नए सीजन का धमाकेदार आगाज किया. ओवल इन्विंसिबल की इस शानदार जीत में प्लेयर ऑफ द मैच राशिद खान को चुना गया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news