Thursday, October 30, 2025

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल पर बारिश का साया, क्या बिना खेले तय होगा फाइनलिस्ट?

- Advertisement -

नई दिल्ली: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। लेकिन इस मुकाबले पर बारिश का बड़ा खतरा मंडरा रहा है। एक्यूवेदर के मुताबिक, गुरुवार सुबह मुंबई में भारी बारिश की संभावना है और इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मैच के दौरान भी गरज-चमक के साथ बारिश होने की आशंका जताई गई है। इससे पहले टूर्नामेंट के दौरान कई मुकाबले बारिश से प्रभावित हो चुके हैं, जिससे एक बार फिर क्रिकेट फैंस चिंतित हैं कि कहीं ये सेमीफाइनल भी अधूरा न रह जाए।

अगर बारिश से मैच नहीं हो सका तो क्या होगा?
अगर गुरुवार को मैच नहीं हो पाता, तो आईसीसी ने शुक्रवार को रिजर्व डे रखा है। यानी मुकाबला अगले दिन पूरा कराया जा सकता है, लेकिन अगर रिजर्व डे पर भी बारिश के कारण खेल संभव नहीं हो पाया, तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच जाएगा। इसका कारण यह है कि ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप स्टेज में भारत को हराया था और पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर रहा था। आईसीसी के नियमों के मुताबिक, अगर नॉकआउट मैच बिना नतीजे के समाप्त होता है, तो उच्च स्थान पर रहने वाली टीम फाइनल में जाती है।

फाइनल में जगह के लिए रोमांचक जंग
यह मुकाबला न सिर्फ फाइनल में जगह के लिए है बल्कि गौरव और बदले की कहानी भी है। भारत इस बार मेजबान है और 2017 डर्बी सेमीफाइनल में हरमनप्रीत कौर की 171* वाली पारी को आज भी याद किया जाता है, जिसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की उम्मीदों को पंख दिए थे। अब आठ साल बाद, वही प्रतिद्वंद्वी फिर सामने है और बारिश इस जंग में तीसरा खिलाड़ी बन गई है।

भारतीय टीम की मुश्किलें और नई उम्मीदें
भारत को सेमीफाइनल से पहले एक बड़ा झटका लगा, जब ओपनर प्रतीका रावल चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। उनकी जगह शैफाली वर्मा को टीम में शामिल किया गया है, जो एक साल बाद वनडे टीम में वापसी कर रही हैं। शेफाली की वापसी से भारत को एक तेज शुरुआत का विकल्प मिलेगा। वह उपकप्तान स्मृति मंधाना के साथ ओपनिंग कर सकती हैं।
आखिरी संयोजन कप्तान हरमनप्रीत कौर के फैसले पर निर्भर करेगा कि वह एक अतिरिक्त बल्लेबाज खिलाएं या गेंदबाजी को गहराई दें।

ऑस्ट्रेलिया की निगाहें कप्तान हीली की फिटनेस पर
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ध्यान पूरी तरह कप्तान एलिसा हीली की फिटनेस पर है। वह पिंडली की हल्की चोट के कारण पिछले दो ग्रुप मैचों (इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका) से बाहर थीं। बुधवार को उन्होंने पूरी विकेटकीपिंग और बैटिंग सेशन में हिस्सा लिया और फिटनेस टेस्ट पास कर लिया। संभावना है कि हीली इस मुकाबले में खेलेंगी। हालांकि अगर उन्होंने विकेटकीपिंग नहीं की, तो बेथ मूनी ग्लव्स संभाल सकती हैं।

टीम कॉम्बिनेशन और रणनीति
भारत की गेंदबाजी का नेतृत्व रेणुका ठाकुर करेंगी, जो इस मैदान पर पहले शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं। स्पिनर राधा यादव, स्नेह राणा, और श्री चरणी में से किसी दो को मौका मिल सकता है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सोफी मोलिन्यूक्स को वापसी कराई जा सकती है, जो जॉर्जिया वेयरहैम की जगह स्पिन विभाग को मजबूती देंगी। मध्यक्रम में एलीस पेरी, ताहिलिया मैक्ग्रा, और एश्ले गार्डनर टीम की रीढ़ बनी रहेंगी।

मुकाबले की अहमियत
भारत ने इस टूर्नामेंट में तीन लगातार हारों के बाद वापसी की है। टीम ने कई करीबी मैच गंवाए हैं, जिससे उनकी मानसिक मजबूती पर सवाल उठे, लेकिन अब जब टीम सेमीफाइनल में है, तो हरमनप्रीत के सामने करियर का शायद आखिरी मौका है, अपने देश में वर्ल्ड कप जीतने का। वहीं ऑस्ट्रेलिया, जो बार-बार भारत के सपनों के बीच दीवार बनता रहा है, एक बार फिर उस राह में खड़ा है। अब सवाल वही है, 'इस बार हरमनप्रीत क्या करेंगी?' अगर बारिश ने मैच धो दिया तो ऑस्ट्रेलिया को फाइनल का टिकट मिल जाएगा, लेकिन अगर आसमान साफ रहा तो भारत और हरमनप्रीत को इतिहास बदलने का सुनहरा मौका मिलेगा। भारत के लिए खिताब का सपना अब सिर्फ दो जीत दूर है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news