Monday, July 7, 2025

प्रीति जिंटा ने सनराइजर्स हैदराबाद से मिली करारी हार के बावजूद अभिषेक की तारीफ में नहीं छोड़ी कोई कसर

- Advertisement -

IPL Preity Zinta :   हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 12 अप्रैल, 2025 को खेले गए आईपीएल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस रोमांचक मैच में सनराइजर्स की जीत के हीरो युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा रहे. उन्होंने 55 गेंदों में 141 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

IPL Preity Zinta  ने सनराइजर्स हैदराबाद के  अभिषेक की जमकर की तारीफ 

प्रीति जिंटा ने इस करारी हार के बावजूद अभिषेक की तारीफ में कोई कसर नहीं छोड़ी.पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 245 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. यह स्कोर किसी भी टीम के लिए चुनौतीपूर्ण था लेकिन अभिषेक शर्मा ने इसे आसान बना दिया. उन्होंने ट्रैविस हेड के साथ मिलकर 171 रनों की साझेदारी की और महज 40 गेंदों में शतक जड़ दिया. उनकी इस पारी में 14 चौके और 10 छक्के शामिल थे, जिसने पंजाब के गेंदबाजों को बेबस कर दिया. सनराइजर्स ने 18.3 ओवर में ही 246 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया, जिसमें सिर्फ दो विकेट गिरे. इस जीत ने सनराइजर्स को टूर्नामेंट में नई जान दी है.

अभिषेक की बल्लेबाजी की फैन हुईं प्रीति जिंटा
मैच हारने के बाद भी प्रीति जिंटा ने खेल भावना दिखाई. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अभिषेक शर्मा की तारीफ करते हुए लिखा, “यह रात अभिषेक शर्मा के नाम है. क्या प्रतिभा है और उन्होंने क्या शानदार पारी खेली है. सनराइजर्स को बधाई. हमें इस हार को भूलकर आगे बढ़ना होगा, क्योंकि टूर्नामेंट में अभी बहुत कुछ बाकी है.”

अपनी टीम का भी बढ़ाया हौसला
प्रीति ने अपनी टीम को भी सराहा और लिखा, “श्रेयस अय्यर, प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह और मार्कस स्टॉयनिस को उनकी शानदार कोशिश के लिए बधाई. मुझे गर्व है कि उन्होंने इतना अच्छा खेला. मुझे यकीन है कि हम अगले मैचों में और मजबूती से वापसी करेंगे.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news